मथुरा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10 नवंबर को धर्म की नगरी वृंदावन पहुंच रहे हैं. दरअसल, यहां तीर्थ विकास परिषद द्वारा हुनर हाट और ब्रजराज महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.मुख्यमंत्री 10 नवंबर को इस कार्यक्रम का उद्घाटन और जनसभा को संबोधित करेंगे.इतना ही नहीं सीएम योगी श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर में दर्शन करने के लिए भी पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री के पूरे दौरे को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय से मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम सूची भी जारी कर दी गई है. इसके बाद जिला प्रशासन तैयारियों का अंतिम रूप देने में लगा है. सीएम के सरकारी कार्यक्रम आने के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी तैयारियों में जुट चुके हैं. वृंदावन पानी घाट पुल के पास हेलीपैड बनाया गया है.वहीं कार्यक्रम स्थल पर भी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे
दरअसल, वृंदावन कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक का आयोजन जिस स्थान पर हुआ था, उसी स्थान पर यमुना नदी के किनारे 10 दिवसीय हुनर हाट ब्रज रज महोत्सव कार्यक्रम होने जा रहा है. इस कार्यक्रम में अनेक राज्यों से आ रहे कलाकार अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति देते नजर आएंगे. साथ ही वही फिल्मी कलाकार भी संगीत की धुन पर लोगों को थिरकने पर मजबूर कर देंगे. महाभारत के दुर्योधन का किरदार निभाने वाले कलाकार पुनीत इस्सर भी इस कार्यक्रम में पहुंचेंगे
- 10 नवंबर को मुख्यमंत्री 1.05 पर आगरा से राजकीय हेलीकॉपटर द्वारा वृंदावन के लिए प्रस्थान करेंगे.
- दोपहर 1:20 पर मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर वृंदावन पवन हंस हेलीपैड पर पहुंचेगा.
- दोपहर 1:30 पर मुख्यमंत्री टीएफसी पहुंचेंगे.
- दोपहर 1:35 से दोपहर 2:00 बजे तक सीएम साधु-संतों के साथ भोजन ग्रहण करेंगे और वार्ता की जाएगी.
- दोपहर 2:00 बजे सीएम काफिलें संग कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे.
- दोपहर 2:15 बजे वे ब्रजरज महोत्सव हुनर हाट कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे.
- 2:30 पर सीएम जनसभा को संबोधित करेंगे.
- दोपहर 3:55 पर सीएम श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर परिसर पहुंचेंगे यहां दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे.
- शाम 4:30 पर मुख्यमंत्री हेलीपैड से लखनऊ के लिए रवाना होंगे.