उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: स्पेशल ट्रेन से किया जा रहा 'हाउसफुल 4' का प्रमोशन, मस्ती करते दिखे फिल्म के किरदार - फिल्म का प्रमोशन

फिल्म हाउसफुल 4 का स्पेशल ट्रेन से प्रमोशन किया जा रहा है. मुंबई से लेकर दिल्ली तक इस स्पेशल ट्रेन द्वारा इस फिल्म का प्रमोशन किया गया है. बता दें कि यह ट्रेन मथुरा जंक्शन से सुबह करीब 10.25 बजे गुजरी.

स्पेशल ट्रेन में प्रमोशन के दौरान मस्ती करते दिखे कलाकार.

By

Published : Oct 17, 2019, 3:09 PM IST

मथुरा: 25 अक्टूबर को हाउसफुल 4 मूवी के प्रमोशन के लिए फिल्म के अभिनेता और अभिनेत्री पहली बार रेलवे की स्पेशल ट्रेन द्वारा मुंबई से दिल्ली तक फिल्म का प्रमोशन करते हुए नजर आ रहे हैं. स्पेशल ट्रेन आज आगरा से दिल्ली के लिए रवाना हुई और मथुरा जंक्शन से गुजरी. इस दौरान ट्रेन में अभिनेताओं की कुछ तस्वीरें कैद की गईं.

स्पेशल ट्रेन में प्रमोशन के दौरान मस्ती करते दिखे कलाकार.

पहली बार स्पेशल ट्रेन द्वारा हाउसफुल 4 मूवी का प्रमोशन ऑन व्हील्स शुरू किया गया है. 25 अक्टूबर को हाउसफुल 4 मूवी सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. फिल्म के प्रमोशन के लिए स्पेशल ट्रेन में सवार अभिनेता अक्षय कुमार, बॉबी देओल, रितेश देशमुख, अभिनेत्री कृति खरबंदा, कृति सेनन और पूजा हेगडे ट्रैन में सवार थे.

इसे भी पढ़ें-इंडिया फिल्म प्रोजेक्ट 2019 : बी-टाउन के कई सितारों ने की शिरकत

हॉउसफुल 4 मूवी का प्रमोशन कर रही स्पेशल ट्रेन मथुरा जंक्शन से सुबह 10:25 पर गुजरी. मुंबई से दिल्ली के लिए प्रमोशन ऑन व्हील्स ट्रेन को शुरू किया गया है. स्पेशल ट्रेन में अक्षय कुमार, बॉबी देओल सहित कई अभिनेता और अभिनेत्रियां आपस में इंजॉय करते नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details