मथुरा: 25 अक्टूबर को हाउसफुल 4 मूवी के प्रमोशन के लिए फिल्म के अभिनेता और अभिनेत्री पहली बार रेलवे की स्पेशल ट्रेन द्वारा मुंबई से दिल्ली तक फिल्म का प्रमोशन करते हुए नजर आ रहे हैं. स्पेशल ट्रेन आज आगरा से दिल्ली के लिए रवाना हुई और मथुरा जंक्शन से गुजरी. इस दौरान ट्रेन में अभिनेताओं की कुछ तस्वीरें कैद की गईं.
पहली बार स्पेशल ट्रेन द्वारा हाउसफुल 4 मूवी का प्रमोशन ऑन व्हील्स शुरू किया गया है. 25 अक्टूबर को हाउसफुल 4 मूवी सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. फिल्म के प्रमोशन के लिए स्पेशल ट्रेन में सवार अभिनेता अक्षय कुमार, बॉबी देओल, रितेश देशमुख, अभिनेत्री कृति खरबंदा, कृति सेनन और पूजा हेगडे ट्रैन में सवार थे.