मथुरा: यमुना पार थाना क्षेत्र स्थित विकास नगर कॉलोनी में एक मकान गिर पड़ा. हालांकि हादसे में मकान के मालिक मनीष सहित सभी 7 लोग बाल-बाल बच गए. परिजनों के बाहर निकलते ही पूरा मकान गिर पड़ा. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई.
मथुरा: भारी बारिश से गिरा मकान, बाल-बाल बचा परिवार
मथुरा में यमुना पार थाना क्षेत्र स्थित विकास नगर कॉलोनी में एक मकान भारी बारिश के चलते भरभरा कर गिर पड़ा. हादसे में मकान के मालिक मनीष सहित 7 लोग बाल-बाल बच गए.
यमुना पार थाना क्षेत्र के अंतर्गत विकास नगर कॉलोनी में मनीष अपने परिवार के साथ रहते हैं. तेज बरसात के कारण मनीष कुमार का मकान गिर पड़ा. हादसे के वक्त परिजन मकान के अंदर ही थे. पहले तो घर के पीछे की दीवार की एक ईंट गिरी, जिसे देखकर पूरा परिवार घबराकर बाहर आ गया. ज्यों ही परिवार बाहर निकला पूरा मकान भरभरा कर गिर पड़ा. तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए. आनन-फानन में इलाका पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी परिवारीजनों को सकुशल पाकर राहत की सांस ली.
मनीष कुमार की पत्नी सुनीता ने बताया कि मकान के पीछे लगे पेड़ का कुछ हिस्सा तेज बरसात के कारण मकान के ऊपर गिर गया. पेड़ गिरने से और तेज बारिश के कारण मकान भरभरा कर गिर पड़ा. मकान में रखा हुआ तकरीबन 3 लाख रुपये का सामान भी नष्ट हो गया. गनीमत रही कि समय रहते बुजुर्ग, बच्चे, महिलाओं सहित पूरा परिवार मकान से बाहर आ गया नहीं तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था.