मथुरा: जिला अस्पताल में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक महिला अपने बच्चे के एडमिशन के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने आई हुई थी. मेडिकल सर्टिफिकेट बनने में देरी होने के कारण महिला बाबू से जल्दी बनाने की बात कह रही थी. बाबू ने महिला से कुछ देर रुकने के लिए कहा, जिसके बाद महिला ऑफिस से बाहर गई और अपने साथ आए दो लोगों को बुला लाई. फिर क्या था महिला और उसके साथियों ने बाबू रणधीर सिंह पर लात-घूंसे बरसाना शुरू कर दिए और बाबू के साथ जमकर मारपीट की.
जिला अस्पताल में डॉक्टर से मारपीट
- कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत जिला अस्पताल का मामला.
- महिला का आरोप था कि बाबू प्रमाणपत्र बनाने के बदले पैसे मांग रहा था.
- सीएमएस कार्यालय में बाबू रणधीर सिंह तैनात हैं.
- बच्चे का नवोदय स्कूल में एडमिशन होना था.
- बाबू से मारपीट करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गये.