मथुरा: जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिसके चलते प्रशासन ने जिले में कई क्षेत्रों को हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर दिया है. इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ताजा मामला गोविंद नगर थाना क्षेत्र के रानी मंडी का है. जहां की रहने वाली रीना नाम की गर्भवती महिला उपचार के लिए इधर-उधर भटकती रही. लेकिन किसी भी निजी अस्पताल ने महिला को भर्ती नहीं लिया. अंत में डिलीवरी के समय ही नवजात शिशु मौत की हो गई.
जानकारी देता पीड़ित महिला का पति दरअसल, गोविंद नगर थाना क्षेत्र के रानी मंडी को भी कोरोना हॉटस्पॉट घोषित किया गया है. यहीं के रहने वाले सुभाष चंद्र शर्मा की पत्नी रीना गर्भवती थी. जब उसे प्रसव पीड़ा हुई, तो उन्होंने एंबुलेंस को फोन किया गया लेकिन घंटों तक एंबुलेंस नहीं पहुंची. जिसके बाद परिजन उपचार के लिए खुद ही ले गए, लेकिन उनको कोई मदद नहीं मिल पाई. वहीं अस्पताल पहुंचने पर निजी चिकित्सकों ने महिला को इसलिए भर्ती नहीं लिया कि वह हॉटस्पॉट क्षेत्र से थी. जिसके बाद परिजनों ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती किया. लेकिन इसका नतीजा ये हुआ कि जन्म लेते ही नवजात शिशु की मौत हो गई.
वहीं पीड़ित सुभाष चंद शर्मा ने बताया कि हॉटस्पॉट क्षेत्र से होने के कारण मेरी पत्नी को किसी भी निजी चिकित्सक ने इलाज के लिए भर्ती नहीं किया. अगर समय से इलाज शुरू हो गया होता, तो डिलीवरी के समय बच्चे की मौत नहीं होती.