उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: हॉस्पिटल, क्वॉरेंटाइन सेंटर और बसों को किया गया सैनिटाइज - hospital and quarantine center

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. इसको लेकर अब प्रशासन भी हरसंभव प्रयास कर रहा है. बढ़ती हुई संक्रमित मरीजों की संख्या को किसी भी तरह से रोका जाए. दमकल विभाग ने जिले के क्वॉरेंटाइन सेंटर, अस्पताल और बसों को सैनिटाइज किया.

बसों को किया सैनिटाइज
बसों को किया सैनिटाइज

By

Published : May 3, 2020, 11:19 AM IST

Updated : May 29, 2020, 1:30 PM IST

मथुरा: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव करने के लिए विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं. इससे बचाव का आसान तरीका साफ-सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग बताया जा रहा है.

इसी क्रम में जनपद मथुरा में दमकल विभाग ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों जैसे- क्वारेंटाइन सेंटर और बसों को, जो कि अन्य जनपदों में फंसे हुए लोगों को लेने के लिए रवाना हुई है, इसके साथ ही हॉस्पिटलों और अन्य स्थानों को सैनिटाइज किया.

सीएफओ मथुरा प्रमोद शर्मा ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशन में सैनिटाइजेशन का कार्य जनपद मथुरा में रोजाना किया जा रहा है. शनिवार को जितनी भी बसें हैं, उनको सैनिटाइज किया गया है. जानकारी मिली है कि कुछ बसें स्टूडेंट्स और माइग्रेंट लेबरों को लेने के लिए जाएंगी.

इसको देखते हुए इन बसों का सैनिटाइजेशन किया गया है. इसके साथ ही जितने भी हॉस्पिटल या क्वारेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं, उनको भी सैनिटाइजेशन करने का कार्य रेगुलर बेसिस पर किया जा रहा है. उन्होंने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें और लॉकडाउन का पूर्ण रुप से पालन करें.

इसे भी पढ़ें-COVID-19: UP में कोरोना के 14 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2342

Last Updated : May 29, 2020, 1:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details