उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मानवता शर्मशार : कोविड संक्रमित के शव से जेवर चोरी, पुलिस कर रही जांच - कोरोना मरीज के शव से जेवर चोरी

यूपी के मथुरा में एक कोरोना मरीज की मौत के बाद अस्पताल प्रशासन पर महिला के जेवरात चुराने का आरोप लगा है, साथ ही उपचार के नाम पर अवैध वसूली का भी आरोप है. इस संबंध में क्षेत्राधिकारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.

ब्रज हैल्थ केयर एंड रिसर्च सेंटर मथुरा
ब्रज हैल्थ केयर एंड रिसर्च सेंटर मथुरा

By

Published : Aug 8, 2021, 2:44 PM IST

मथुरा: वृंदावन में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार के लिए भर्ती महिला मरीज की मृत्यु के बाद अस्पताल के प्रबंधक, डॉक्टर पर उसके जेवरात चोरी करने का आरोप लगा है. न्यायालय के आदेश पर अस्पताल प्रबंधक सहित 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोप है कि महिला को संक्रमण की शिकायत होने पर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसकी मौत के बाद अस्पताल कर्मियों द्वारा पहने हुए गहने चोरी कर लिए गए, इसके साथ ही उपचार के नाम पर अवैध वसूली की गई है.

कोरोना काल के दौरान शासन-प्रशासन के साथ-साथ जहां समाजसेवी लोगों और संस्थाओं द्वारा पीड़ितों की मदद के लिए हरसंभव प्रयास किए, वहीं कुछ लोगों द्वारा गलत तरीके से आपदा में अवसर भी तलाशा गया. ऐसा ही एक मामला धर्म नगरी वृंदावन से सामने आया है. जहां एक अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती मरीज की मौत के बाद अस्पताल के प्रबंधक, डॉक्टर और स्टाफ पर उसके जेवरात चोरी करने का आरोप लगा है. इस संबंध में मृतका के पति ने कोर्ट के आदेश पर अस्पताल के कोविड वार्ड प्रभारी डॉ. चैतन्य, प्रबंधक जगवीर, पप्पू सिंह, पुरुषोत्तम, रामदत्त, जगदीश एवं टीटू के विरुद्ध थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

कोविड मरीज के शव से जेवर चोरी का आरोप

जयसिंहपुरा निवासी दिनेश शर्मा एडवोकेट ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी को 16 मई को ब्रज हैल्थ केयर एंड रिसर्च सेंटर के कोविड वार्ड में भर्ती कराया था. 5 जून की शाम को वह अपने बच्चों के साथ पीपीई किट पहनकर अपनी पत्नी से मिले थे. इस दौरान उन्होंने पत्नी का वीडियो भी बनाया था, जिसमें उनकी पत्नी अपने दोनों हाथों में सोने की दो-दो चूड़ियां पहने दिख रही हैं. इसके बाद वह रात्रि में बच्चों के साथ अपने घर वापस चले गए. रात्रि करीब 12.30 बजे अस्पताल से फोन आया कि उनकी पत्नी की तबीयत खराब हो गई है जल्दी आ जाएं. वह तुरंत अस्पताल पहुंचे तो वहां नर्सिंग स्टाफ ने उसकी पत्नी की मौत की बात बताई और पीपीई किट में पैक करके शव उन्हें सौंप दिया. दाह संस्कार के दौरान उन्हें पता चला कि मृतका के हाथों से चूडियां गायब हैं. पीड़ित परिवार का आरोप है कि उपचार के दौरान मरीज के साथ लापरवाही भी बरती गई, जिसके चलते उनकी मौत हो गई और उपचार के नाम पर अवैध वसूली भी की गई.

इसे भी पढ़ें-कैबिनेट मंत्री के भांजे की गाड़ी पर चोरों ने किया हाथ साफ, फिर हाइवे पर हुआ कुछ ये...देखिए सीसीटीवी में तस्वीरें

क्षेत्राधिकारी सदर राम मोहन शर्मा ने बताया कि माननीय न्यायालय के आदेश पर मुकदमा पंजीकृत हुआ है. एक कोविड मरीज का सामान चोरी हुआ था. जिसमें ब्रज हेल्थ केयर के चिकित्सक और स्टाफ का नाम सामने आया है. 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है, जिसमें प्रबंधक भी शामिल है. मामले की जांच की जा रही है जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details