मथुराःउत्तर प्रदेश में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ल रहा है. सोमवार की सुबह तड़के मथुरा जनपद के आगरा-दिल्ली राजमार्ग कोसीकला क्षेत्र में ट्रक और ट्रोला की जोरदार भिड़ंत से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी देखें- पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित यादव को मारी गोली, पुलिस जांच में जुटी
मथुराः आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत 2 घायल - दिल्ली राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा
उत्तर प्रदेश में नहीं थम रहा सड़क हादसों का सिलसिला. आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर ट्रक और ट्रोला की जोरदार भिड़ंत, तीन की मौके पर ही मौत. मृतकों की नहीं हुई पहचान, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुटी पुलिस.
कोसीकला थाना क्षेत्र आगरा दिल्ली राजमार्ग पर सोमवार की सुबह हुआ हादसा इतना भयंकर था की ट्रक में फंसे शवों को पुलिस ने गैस कटर से काटकर निकलवाया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस जांच में जुट गई है.
एसपी देहात श्रीश चंद्र ने बताया कि सोमवार की सुबह तड़के दो वाहनों में जोरदार टक्कर हुई है. जिसमें 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई. 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जिन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों की पहचान की जा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप