मथुरा: गोविंद नगर थाना क्षेत्र के लोगों ने कोरोना वॉरियर्स पुलिसकर्मियों पर पुष्प वर्षा कर उन्हें सम्मानित किया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिसकर्मी दिन-रात अपनी जान की परवाह किए बगैर अपनी ड्यूटी को पूरी ईमानदारी के साथ निभा रहे हैं. हमारे द्वारा इनके उत्साहवर्धन के लिए एक छोटा सा प्रयास किया गया है.
मथुरा में लोगों ने पुलिसकर्मियों पर पुष्प वर्षा कर किया सम्मानित - uttar pradesh police
मथुरा में लोगों ने कोरोना वॉरियर्स के रूप में कार्य कर रहे पुलिसकर्मियों पर पुष्प वर्षा कर उनका उत्साहवर्धन किया. कोरोना के प्रकोप के बीच पुलिसकर्मी अपनी जान की परवाह किए बगैर अपनी ड्यूटी को ईमानदारी के साथ निभा रहे हैं.
![मथुरा में लोगों ने पुलिसकर्मियों पर पुष्प वर्षा कर किया सम्मानित flowers showered on mathura police](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7252625-411-7252625-1589815590912.jpg)
पुलिसकर्मियों को लोगों ने किया सम्मानित
कोरोना महामारी के बीच स्वास्थ्य कर्मी, पुलिसकर्मी, सफाई कर्मी, विद्युत कर्मी आदि अपनी जान की परवाह किए बिना लगातार लोगों लोगों को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं. लोगों द्वारा लगातार कोरोना वॉरियर्स के रूप में कार्य कर रहे पुलिसकर्मी के उत्साहवर्धन के लिए स्वागत सम्मान किया जा रहा है.