मथुरा: कान्हा की नगरी मथुरा में 40 दिनों तक होली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. यहां के मंदिरों में भी होली के अलग-अलग रंग देखने को मिलते हैं. इसके चलते बाजार भी तरह-तरह के रंगों से सज चुका है. तो वहीं इस बार बाजार में भगवा रंग लोगों को खूब भा रहा है.
मथुरा: कान्हा की नगरी पर चढ़ा होली का खुमार, लोगों को खूब लुभा रहा भगवा रंग
मथुरा में 40 दिनों तक चलने वाला होली का पर्व शुरू हो गया है. इसके चलते बाजार भी तरह-तरह के रंगों से सज चुका है. तो वहीं इस बार बाजार में भगवा रंग लोगों को खूब भा रहा है.
यूं तो होली को लेकर दुकानों पर कई तरह के रंग देखे जा रहे हैं, लेकिन इस बार भगवा रंग लोगों को खूब भा रहा है. इसके चलते दुकानदार इसे मनमाने दाम में बेच रहे हैं. जहां बाजारों में बाकी रंग 100 रुपये और 120 रुपये किलो में बिक रहे हैं, तो वहीं दुकानदारों ने भगवा रंग की कीमत 300 रुपये किलो तय की है.
दुकानदारों का कहना है कि पिचकारियों से लेकर गुलाल तक में भगवा रंग लोगों को खूब पसंद आ रहा है. लोगों की डिमांड पर दुकानदार कई गुना भगवा रंग मंगवा बेच रहे हैं.