उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Vrindavan में बांके बिहारी को गुलाल लगा कल से होगी होली की शुरुआत, जानिए, भक्तों के लिए क्या हैं इंतजाम - वृंदावन की न्यूज हिंदी में

वृंदावन में बसंत उत्सव की शुरूआत कल से होने जा रही है. इसे लेकर क्या मान्यता है और यह उत्सव कितने दिनों तक चलेगा चलिए जानते हैं इस खबर में.

Etv bharat
कल बसंत महोत्सव बांके बिहारी मंदिर में, होंगे विशेष दर्शन

By

Published : Jan 25, 2023, 4:43 PM IST

मथुरा: वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में कल यानी 26 जनवरी को बसंत महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. बसंत पंचमी के दिन से ब्रज के मंदिरों में होली की खुमारी भी देखने को मिलेगी. बसंत पंचमी के दिन से मंदिरों में ठाकुर जी को गुलाल लगाकर होली की शुरुआत हो जाएगी. यह उत्सव 40 दिनों तक ब्रज मंडल में चलेगा. इस दौरान हर तरफ होरियारी छठा ही नजर आएगी. जिला प्रशासन की ओर से बड़ी तादाद में भक्तों के आगमन के मद्देनजर खास तैयारियां कर ली गईं हैं.

मान्यता के अनुसार बांके बिहारी मंदिर में बसंत पंचमी के दिन ठाकुर जी को बसंती पोशाक धारण कराई जाती है. पूरे मंदिर परिसर प्रांगण को पीले गुब्बारों से सजाया जाता है. बसंत पंचमी के दिन से ही ब्रज के मंदिरों में होली की शुरुआत भी होती है. ठाकुर जी को पीला रंग लगाकर बसंत पंचमी के साथ होली की शुरूआत हो जाती है. बसंत पंचमी के दिन दूरदराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए मंदिरों में पहुंचते हैं. बसंत महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं. 6 मार्च को होलिका दहन और 7 मार्च को होली तक यह महोत्सव चलेगा. वहीं. बसंत पंचमी के मौके पर भक्तों के लिए सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं. पुलिस प्रशासन की ओर से इस संबंध में जानकारी दी गई है.

अगर वृंदावन वाहन से जा रहें हैं तो ये ध्यान दें

प्रतिबंधित मार्ग
1. छटीकरा-वृदांवन मार्ग पर मल्टीलेबल / वैष्णो देवी पार्किंग स्थल से आगे 4 पहिया वाहन नहीं जा सकेंगे.
2.मथुरा-वृदांवन मार्ग पर सौ सैया से आगे सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे.
3. यमुना एक्सप्रेस-वे से वृन्दावन आने वाले वाहन पार्किंग से आगे प्रतिबन्धित रहेंगे.
4. पानीघाट तिराहे से सभी प्रकार के चार पहिया वाहन परिक्रमा मार्ग में प्रतिबंधित रहेंगे.
5. चामुंडा कट से सभी प्रकार के चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.
6. कैलाश नगर मोड़ से सभी प्रकार के चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.
7. सुनरख रोड़ की ओर से वृन्दावन में आने वाले चार पहिया वाहन सुनरख तिराहे से आगे प्रतिबंधित रहेंगे.

यहां होगी पार्किंग
यमुना एक्सप्रेसवे से वृन्दावन आने वाले वाहन पार्किंग स्थल
1. दारुक पार्किंग.
2.TFC मैदान पार्किंग.
3. सौ सैया अस्पताल की खाली जगह.
4. मंडी समिति पार्किंग.
5. शिवा ढाबा के सामने खाली जगह.
7.पशु पैठ.



ई रिक्शा यहां से मिलेंगे
वृन्दावन में हनुमान तिराहा, प्रेम मंदिर तिराहा व रमणरेती चौकी तक आ सकेंगे.

मथुरा की ओर से वृन्दावन आने वाले वाहनों की पार्किंग
1. ITI कॉलेज पर्किंग.
2. पागल बाबा पार्किंग.
3. चौहान पार्किंग.

NH2 छटीकरा से वृन्दावन आने वाले वाहनों की पार्किंग
1. माता वैष्णों देवी मंदिर के सामने पार्किंग-1(बड़े वाहन).
2.माता वैष्णो देवी मंदिर के सामने पार्किंग-2(बडे वाहन).
3.माता वैष्णो देवी मंदिर के वरावर में पार्किंग-3 (बडे वाहन).
4.मल्टीलेबल पार्किंग.
5. रॉयल भारती मोड़ पर्किंग.
6. माता वैष्णो देवी मंदिर के बराबर में पार्किंग.

सुनरख रोड़ की ओर से आने वाले वाहनों की पार्किंग
1. प्रेम मंदिर के पीछे सुनरख रोड़ पर सुनरख तिराहे के दोनों तरफ खाली स्थान पर पार्किंग.
2. हरे कृष्णा ऑर्चिड के सामने पार्किंग (आवश्यकता पड़ने पर ).

ई-रिक्शा स्टैंड
1.अटल्ला चुंगी के पास बासुदेव पार्किंग.
2. जादौन पार्किंग.


बड़े वाहन यहां से गुजरेंगे
1. यमुना एक्सप्रेस वे से वृंदावन होते हुए NH2 को जाने वाले सभी भारी वाहन यमुना एक्सप्रेस वे से राया कट से उतरकर लक्ष्मी नगर से गोकुल बैराज से टाउनशिप होते हुए NH2 को जाएंगे.
2. NH2 छटीकरा से वृंदावन होते हुए यमुना एक्सप्रेस-वे को जाने वाले भारी वाहन टाउनशिप से गोकुल बैराज से लक्ष्मी नगर होते हुए यमुना एक्सप्रेस-वे को जाएंगे.



ये भी पढ़ेंः kannauj news: चोरों ने पहले सिर झुकाकर मां काली को किया प्रणाम, फिर आभूषण चोरी कर हुए फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details