मथुराः होली के त्योहार में अभी करीब 1 महीने से ज्यादा का वक्त है. लेकिन ब्रज में अभी से उसकी धूम देखी जा सकती है. दरअसल बसंत पंचमी से ही यहां फाग महोत्सव मनाना शुरू हो जाता है. 40 दिवसीय फाग महोत्सव के आयोजन में कई मंदिरों में भक्त अपने आराध्य के साथ होली खेलने दूर-दूर से दौड़े चले आते हैं. मथुरा के पुष्टिमार्गीय संप्रदाय के विश्वविख्यात ठाकुर श्री द्वारकाधीश महाराज मंदिर प्रांगण में बसंत पंचमी से ही शुरू हुआ पर्व होली तक जारी रहेगा.
ठाकुर जी पर अर्पित किया जाता है अबीर और गुलाल
इस आयोजन को लेकर द्वारकाधीश मंदिर में राजभोग दर्शनों के मौके पर ठाकुर जी के सामने सेवायतें अबीर और गुलाल अर्पित करते हैं. इसे भक्तों के ऊपर भी उड़ाया जाता है. जिसे भक्त प्रसाद के रूप में ग्रहण करते हैं. मंदिर प्रवक्ता राकेश तिवारी के मुताबिक पुष्टिमार्गीय संप्रदाय के मंदिर ठाकुर द्वारकाधीश में सभी कार्यक्रमों का निर्धारण मंदिर के गोस्वामी श्री श्री 108 बृजेश कुमार जी महाराज करते हैं. इन सभी कार्यक्रमों का निर्देशन मंदिर के गोस्वामी श्री श्री 108 काकरोली युवराज डॉक्टर भागीश कुमार जी महाराज करते हैं. ठाकुर द्वारकाधीश महाराज को गुलाल लगाया जाता है, और प्रसादी गुलाल बसंत पंचमी से ही भक्तों के लिए दिया जाता है. इसका मतलब है भक्त गुलाल को प्रसाद के रूप में ग्रहण करते हैं, और ये क्रम निरंतर चलता है.