मथुराः रंगभरी एकादशी के साथ ही मथुरा में होली शुरू हो गई. दूर-दूर से लोग होली का त्योहार मनाने मथुरा पहुंचे हुए हैं. इसको लेकर प्रशासन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के दावे कर रहा है. लेकिन, इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक आवारा सांड होली खेल रहे सैकड़ों लोगों के बीच में घुसकर उन्हें निशाना बनाता नजर आ रहा है. खचाखच भीड़ में बच्चे और युवाओं के साथ महिलाएं भी खुद को सांड से बचाती हुई दिख रही हैं.
वायरल वीडियो जनपद मथुरा के गोकुल का बताया जा रहा है. यहां जब लोग छड़ी मार होली खेल रहे थे, उसी दौरान गोकुल स्थित मुरलीधर घाट पर अचानक से खचाखच भीड़ में एक सांड घुस आया और लोगों को निशाना बनाना शुरू कर दिया. भीड़ में घुसे सांड को देखकर मथुरा प्रशासन की व्यवस्थाएं फेल होती हुई नजर आईं. वीडियो में एक पुलिसकर्मी भी खुद को बचाता हुआ नजर आ रहा है.
बता दें कि मथुरा में होली के पर्व को लेकर एक अलग ही रंग ही देखने को मिलता है. भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में इस त्योहार का एक अलग ही महत्व है. लोग यहां इस पर्व को बड़े ही अलग अंदाज में मनाते हैं. यहां बसंत पंचमी से ही होली की शुरुआत हो जाती है, जोकि 40 दिनों तक लगातार चलती है. यहां होली खेलने के लिए देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी भारी संख्या में लोग पहुंचते हैं. होली का आनंद लेने के लिए मथुरा की सांसद हेमा मालिनी भी इन दिनों मथुरा में ही हैं. वहीं, कई नामी-गिरामी हस्तियां भी होली का आनंद लेने के लिए मथुरा पहुंच रही हैं.
गोकुल में छड़ी मार होली के दौरान लोगों की भीड़ में आवारा सांड के घुसने और लोगों को निशाना बनाने की घटना प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है. आवारा पशुओं को लेकर शासन-प्रशासन के दावे जमीनी हकीकत से कोसों दूर हैं. आवारा पशु लोगों के जी का जंजाल बने हुए हैं. सड़क हादसों को लेकर एक बड़ी वजह आवारा पशु हैं. जिन पर लगाम लगाना प्रशासन के लिए चुनौती बनता जा रहा है.
ये भी पढ़ेंःHoli 2023: इस होली पर बम बरसाएंगे रंग, स्काई शॉट से रंगीन होगा आसमान, अनार बिखेरेगा नई रोशनी