उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ब्रज के मंदिरों में शुरू हुआ होली महोत्सव, देश विदेश से पहुंचे लाखों श्रद्धालु - holi festival started in the temples of braj of mathura

देश ही नहीं विदेशों से भी लाखों श्रद्धालु वृंदावन पहुंच रहे हैं, बसंत पंचमी पर ठाकुर जी पीले वस्त्र धारण करके अपने भक्तों को दर्शन दे रहे हैं. साथ ही ब्रज के मंदिरों में 40 दिनों तक होली के अलग-अलग रंग भी देखने को मिलेंगे.

etv bharat
बांके बिहारी मंदिर में उड़ाया गया गुलाल.

By

Published : Jan 30, 2020, 1:13 PM IST

मथुरा:आज बिरज में होरी रे रसिया, आज बिरज में होरी, इन्हीं गीतों के साथ ब्रज के मंदिरों में होली महोत्सव शुरू हो चुका है. ब्रज के मंदिरों में 40 दिनों तक होली के अलग-अलग रंग देखने को मिलेंगे. दूरदराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु वृंदावन पहुंच रहे हैं. वहीं बसंत पंचमी पर ठाकुर जी पीले वस्त्र धारण करके अपने भक्तों को दर्शन दे रहे हैं.

ब्रज के मंदिरों में शुरू हुआ होली महोत्सव.

बांके बिहारी मंदिर में उड़ाया गया गुलाल
मंदिर के सेवारत ठाकुर जी को चंदन का लेप और गुलाल लगाते हैं और वहीं से ब्रज में होली की शुरुआत हो जाती है. ब्रज के बांके बिहारी मंदिर में गुरुवार को बसंत पंचमी के दिन ठाकुर जी को गुलाल लगाकर मंदिर परिसर में गुलाल उड़ाया भी गया. इस नजारे को देखने के लिए हजारों श्रद्धालु बांके बिहारी मंदिर पहुंचे.

विदेशों से वृंदावन की होली खेलने पहुंचते हैं लोग
आशीष गोस्वामी मंदिर सेवायत ने बताया कि बसंत पंचमी के दिन से ब्रज के मंदिरों में होली शुरू हो जाती है. देशभर में होली मनाई जाती है, लेकिन ब्रज के मंदिरों में होरा मनाया जाता है. कहा जाता है कि जग होरी ब्रज होरा. 40 दिनों तक चलने वाला होली महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मंदिरों में होली खेली जाएगी. होली देखने के लिए देश ही नहीं विदेशों से भी लाखों सैलानी होली खेलने के लिए वृंदावन के मंदिर पहुंचते हैं.

इसे भी पढ़ें:-जौनपुर: सिराज मेंहदी के नेतृत्व में होगा कांग्रेस को मजबूत करने का काम, शामिल होंगे कई नेता और कार्यकर्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details