उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Holi In Mathura: श्रीकृष्ण के क्रीड़ा स्थल गोकुल रमणरेती आश्रम में खेली गई 21 टन फूलों से खेली होली

मथुरा में गोकुल गुरु शरणानंद महाराज के आश्रम में होली महोत्सव के समापन पर जमकर होली खेली गई. इस दौरान श्रद्धालुओं ने लड्डू, फूलों, रंगो और लठमार होली खेली. फूलों की होली के लिए गेंदा, गुलाब सहित कई तरह के 21 टन फूल मगाएं गए थे.

By

Published : Feb 24, 2023, 7:46 PM IST

Updated : Feb 24, 2023, 8:19 PM IST

गोकुल रमणरेती आश्रम  में होली महोत्सव समापन
गोकुल रमणरेती आश्रम में होली महोत्सव समापन

गोकुल रमणरेती आश्रम में होली महोत्सव समापन

मथुरा: भगवान श्रीकृष्ण की क्रीड़ा स्थली गोकुल गुरु शरणानंद महाराज के आश्रम में दिवसीय कार्यक्रम का शुक्रवार को समापन भव्य और दिव्यता के साथ किया गया. आश्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ लड्डू मार होली, फूलों की होली, रंग बिरंगे गुलामों के साथ पिचकारी की बौछार से श्रद्धालुओं ने जमकर होली खेली. दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने 21 टन फूलों से होली खेली और अद्भुत आनंद लिया.

आश्रम में राधा और श्रीकृष्ण की झांकी

गुरु शरणानंद महाराज के आश्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम में कृष्ण और राधा की नटखट लीला को पेश किया गया. इस दौरान होली रे रसिया होली रे रसिया बरजोरी रे रसिया आज ब्रज में होली रे रसिया गीतों के पर होली खेली. आश्रम में 21 टन गुलाब, गेंदा सहित कई तरह के फूल मंगाए गए थे. वहीं, 5 टन टेसू के फूल से रंग गुलाल बनाया गया था. जिससे श्रद्धालुओं ने जमकर होली खेली.

आश्रम में राधा और श्रीकृष्ण की झांकी
बृज में होली चालीस दिनों तक: बता दें किबसंत पंचमी के दिन 26 जनवरी से ब्रज में होली महोत्सव का आगाज हो जाता है. मथुरा वृंदावन बरसाना नंदगांव दाऊजी गोवर्धन में बसंत पंचमी की दिन से ही मंदिरों में ठाकुर जी गुलाल से होली खेलते हैं. 3 मार्च रंगभरी एकादशी को ब्रज में रंगों की होली शुरू होती है. 26 जनवरी को बसंत पंचमी के दिन से ही बांके बिहारी मंदिर सहित सभी मंदिरों मे गुलाल ठाकुर जी को लगाया गया था. इसके बाद भगवान कृष्ण की क्रीड़ा स्थली गोकुल के रमन रेती गुरु शरणानंद महाराज के आश्रम में टेसु के फूलों से रंग बनाकर होली खेली गई थी.
आश्रम में होली महोत्सव कार्यक्रम का समापन

ब्रज में होली महोत्सव कार्यक्रम
27फरवरी को बरसाना के राधा रानी मंदिर में लड्डू मार होली
28फरवरी को बरसाना में लठ्ठमार होली
1मार्च को नंद गांव में लठ्ठमार होली
3मार्च को श्रीकृष्ण जन्म स्थान मंदिर परिसर में लठमार होली, शहर की द्वारकाधीश मंदिर और बांके बिहारी मंदिर में रंगों की होली
4मार्च को गोकुल में छड़ीमार होली
7मार्च को होलिका दहन, फालेन गांव की होली
7मार्च को प्राचीन परंपरा चतुर्वेदी समाज का डोला
8मार्च को देशभर में होली खेली जाएगी
9मार्च को ब्रज के राजा दाऊजी में हुरंगा
15मार्च को श्री रंग जी मंदिर में होली

आश्रम में गुलाल की होली


यह भी पढ़ें:Lathmar Holi 2023 : ब्रज में होली के हुड़दंग की तैयारी शुरू, यहां बन रहा रंग-बिरंगा गुलाल

Last Updated : Feb 24, 2023, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details