मथुरा: बांके बिहारी मंदिर में रंग उत्सव मना रहे श्रद्धालु - मथुरा ताजा समाचार
पूरे देश में होली का उत्साह देखने को मिल रहा है. होलिका दहन के साथ ही इस रंगों के त्योहार की शुरुआत भी पूरी तरह से हो गई है. उत्तर प्रदेश के मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालु भी रंग खेलकर होली मना रहे हैं.
![मथुरा: बांके बिहारी मंदिर में रंग उत्सव मना रहे श्रद्धालु etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6357287-772-6357287-1583819497850.jpg)
रंग उत्सव मना रहे श्रद्धालु.
मथुरा:देश भर में धूमधाम से होली मनाई जा रही है. वहीं मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में भी श्रद्धालु भी रंग खेलकर होली मना रहे हैं. लोग एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दे रहे हैं.