मथुरा :बसंत पंचमी से होली का उल्लास शुरु हो चुका है. इसी क्रम में राधा रानी के घर रावल में भी यह पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया. होली की शुरुआत मंदिर परिसर में विराजमान श्री राधा रानी की प्रतिमा के समक्ष संत पंकज बाबा द्वारा आरती कर की गई.
मथुरा : राधा रानी के गांव रावल में धूमधाम से मनाई गई होली
मथुरा की होली हमेशा से यादगार होती है, अब चाहे वो लठ्ठमार होली हो या लड्डूमार होली. दूर-दराज से लोग मथुरा होली के उल्लास में शामिल होने ही आते हैं. इसी क्रम में राधा रानी के गांव रावल में यह पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया, जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली.
इसके बाद वहां पर गुलाल अबीर उड़ाया गया, जिसको देखने के लिए और उस रंग को अपने पर पाने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली. बता दें कु राधा रानी के मंदिर पर स्थानीयों के साथ-साथ दूर-दराज से आए लोगों ने भी जमकर होली का आनंद उठाया.
इस बार पर्यटन विभाग द्वारा भी रावल में अपनी ओर से व्यवस्था की गई थी. यहां पर ढोल-नगाड़े के साथ-साथ बैंडबाजों पर सभी श्रद्धालु जमकर थिरके. पर्यटन विभाग द्वारा पहली बार बाहर से आए पर्यटकों के लिए खास व्यवस्था की. इस दौरान ब्रिज की लोक-कला को उकेरा गया. इस बार प्रशासन द्वारा किए गए इंतजामों से श्रद्धालु संतुष्ट नजर आए.