उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: मिठाई खिलाकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया स्वागत

अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद मथुरा में हिंदू और मुस्लिम भाईयों ने एक दूसरे को गले लगाकर मिठाई खिलाई और फैसले का स्वागत किया.

अयोध्या भूमि विवाद पर फैसले का किया स्वागत

By

Published : Nov 9, 2019, 10:42 PM IST

मथुरा: अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद कान्हा की नगरी में हिंदू और मुस्लिम भाईयों ने फैसले का स्वागत किया और एक दूसरे के गले लगकर मिठाई खिलाई. उनका कहना है कि भारत देश अमन और शांति का प्रतीक है. हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं.

अयोध्या भूमि विवाद पर फैसले का किया स्वागत.

फैसले का किया गया स्वागत
शहर के दरेसी रोड पर हिंदू और मुस्लिम भाइयों ने गले मिलकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया. एक हाथ में राष्ट्रध्वज लिया और दूसरे हाथ में मिठाई के डिब्बे से एक दूसरे को मिठाई खिलाई और कहा कि भारत अमन और शांति का प्रतीक है. यहां कभी हिंदू-मुस्लिम झगड़ते नहीं हैं. हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं. अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण होगा तो मस्जिद भी तो बनेगी.

सद्भावना का संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का तहे दिल से स्वागत करते हैं. प्रजत पाल सिंह बांगर ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हम आदर करते हैं तो वहीं मोहम्मद जियाउद्दीन का कहना है कि देश का सबसे बड़ा फैसला आया है. अयोध्या में 5 एकड़ में मस्जिद भी बनेगी.

इसे भी पढे़ं:- सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं देवरिया के मुस्लिम समुदाय

ABOUT THE AUTHOR

...view details