मथुरा: अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद कान्हा की नगरी में हिंदू और मुस्लिम भाईयों ने फैसले का स्वागत किया और एक दूसरे के गले लगकर मिठाई खिलाई. उनका कहना है कि भारत देश अमन और शांति का प्रतीक है. हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं.
फैसले का किया गया स्वागत
शहर के दरेसी रोड पर हिंदू और मुस्लिम भाइयों ने गले मिलकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया. एक हाथ में राष्ट्रध्वज लिया और दूसरे हाथ में मिठाई के डिब्बे से एक दूसरे को मिठाई खिलाई और कहा कि भारत अमन और शांति का प्रतीक है. यहां कभी हिंदू-मुस्लिम झगड़ते नहीं हैं. हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं. अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण होगा तो मस्जिद भी तो बनेगी.