मथुराः अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा है. इसमें आरोप लगाया है कि मथुरा के कोसीकला के गांव महरौली में समुदाय विशेष की अधिक आबादी होने के चलते हिंदू परिवारों का उत्पीड़न किया जा रहा है. जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जा रहा है. हिंदू महासभा का कहना है कि अगर आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा.
बता दें कि थाना कोसीकला क्षेत्र में अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने गांव महरौली के मामले को लेकर जिला अधिकारी से मुलाकात की. पदाधिकारियों ने विशेष समुदाय के लोगों द्वारा जबरन धर्म परिवर्तन कराने एवं हिंदुओं पर अत्याचार करने का आरोप लगाया. हिंदू महासभा के पदाधिकारियों का कहना था कि गांव महरौली में विशेष समुदाय की आबादी ज्यादा होने के कारण हिंदुओं पर अत्याचार किया जा रहा है. अखिल भारत हिंदू महासभा का आरोप है कि विशेष समुदाय के लोग हिंदू महिलाओं के साथ आए दिन छेड़छाड़ जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. वहीं, गांव में रह रहे हिंदुओं पर जबरन धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया जा रहा है.
हिंदू महासभा के पदाधिकारियों का कहना है कि गांव में हालात इस कदर पैदा हो गए हैं कि हिंदू परिवार वहां से पलायन करने को मजबूर हैं. हिंदुओं की सरकार होने के बावजूद हिंदुओं के साथ इस तरह का अत्याचार किया जा रहा है. इसे स्थानीय प्रशासन द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है. अखिल भारत हिंदू महासभा ने चेतावनी दी है कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो संगठन सड़कों पर उतरने को बाध्य होगा. संगठन ने इस मामले में प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है.