मथुरा: मध्यप्रदेश के भोपाल में आयोजित एक कथा में प्रसिद्ध भागवत प्रवक्ता देवकीनंदन ठाकुर एवं बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने मंच से मथुरा में मंदिर बनवाने को लेकर लोगों से साथ देने की अपील की थी. राम मंदिर से संतुष्ट मत होना मथुरा काशी अभी बाकी है, का नारा दिया था. इसके बाद अब अखिल भारत हिंदू महासभा भी कथा प्रवक्ता देवकीनंदन ठाकुर एवं बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में उतर आई है.
अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा का कहना है कि अब हिंदुओं को जागना पड़ेगा. औरंगजेब ने तलवार के दम पर मंदिर को तोड़कर ईदगाह मस्जिद को बनवाया था और हम कलम की ताकत से न्यायालय के द्वारा अपने कान्हा के स्थान को लेकर रहेंगे. उन्होंने कहा कि कान्हा का वास्तविक गर्भ गृह ईदगाह के नीचे आज भी विराजमान है. क्योंकि इन लोगों ने अतिक्रमण करके वहां ईदगाह बना दी. भगवान श्री कृष्ण का जन्म कंस की सातवीं कोठरी में हुआ था. वह सातवीं कोठरी आज भी ईदगाह के नीचे दबी हुई है तो हमारे कान्हा को आजाद कराना पड़ेगा.