उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हिंदू महासभा ने धीरेंद्र शास्त्री का किया समर्थन, पदाधिकारी बोले-अब हिंदुओं को जागना पड़ेगा - UP News

देवकीनंदन ठाकुर एवं बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने मंच से मथुरा में मंदिर बनवाने को लेकर लोगों से साथ देने की अपील की थी. साथ ही राम मंदिर से संतुष्ट मत होना मथुरा काशी अभी बाकी है, का नारा दिया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 10, 2023, 9:47 PM IST

मथुरा में मीडिया से बात करते हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा

मथुरा: मध्यप्रदेश के भोपाल में आयोजित एक कथा में प्रसिद्ध भागवत प्रवक्ता देवकीनंदन ठाकुर एवं बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने मंच से मथुरा में मंदिर बनवाने को लेकर लोगों से साथ देने की अपील की थी. राम मंदिर से संतुष्ट मत होना मथुरा काशी अभी बाकी है, का नारा दिया था. इसके बाद अब अखिल भारत हिंदू महासभा भी कथा प्रवक्ता देवकीनंदन ठाकुर एवं बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में उतर आई है.

अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा का कहना है कि अब हिंदुओं को जागना पड़ेगा. औरंगजेब ने तलवार के दम पर मंदिर को तोड़कर ईदगाह मस्जिद को बनवाया था और हम कलम की ताकत से न्यायालय के द्वारा अपने कान्हा के स्थान को लेकर रहेंगे. उन्होंने कहा कि कान्हा का वास्तविक गर्भ गृह ईदगाह के नीचे आज भी विराजमान है. क्योंकि इन लोगों ने अतिक्रमण करके वहां ईदगाह बना दी. भगवान श्री कृष्ण का जन्म कंस की सातवीं कोठरी में हुआ था. वह सातवीं कोठरी आज भी ईदगाह के नीचे दबी हुई है तो हमारे कान्हा को आजाद कराना पड़ेगा.

सभी हिंदुओं को एक होना पड़ेगा, जितने भी सनातनी हमारे भाई हैं, सभी को अपनी आवाज उठानी पड़ेगी. कान्हा को आजाद कराना पड़ेगा. हम हिंदू महासभा की तरफ से देवकीनंदन ठाकुर जी और बागेश्वर महाराज जी का समर्थन करते हैं और हम उनके साथ होने के साथ ही सभी हिंदुओं के साथ हैं. हमें न्यायालय पर पूरा विश्वास है कि उन्होंने तलवार की दम पर मंदिर तोड़ कर उस पर कब्जा किया. हम कलम की ताकत से न्यायालय के द्वारा अपने कान्हा के स्थान को लेकर रहेंगे. उसे आजाद करा करेंगे.

ये भी पढ़ेंः गोरखपुर में नूडल-पास्ता का स्पेशल ऑफर, बेरोजगारों के लिए 10 रुपए प्लेट, रोजगार वालों को 15 रुपए

ABOUT THE AUTHOR

...view details