मथुराः अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश कौशिक ने मंगलवार को जिला जज की कोर्ट में रिवीजन प्रार्थना पत्र दाखिल किया है. उन्होंने पत्र दाखिल करते हुए कहा कि विवादित स्थान शाही ईदगाह मस्जिद परिसर में भगवान लड्डू गोपाल का जलाभिषेक करने की अनुमति जन्माष्टमी पर्व से पहले दी जाए. ताकि विधि विधान से परिसर को शुद्ध करके पूजा अर्चना की जा सके, क्योंकि श्रीकृष्ण भगवान का प्राचीन गर्भ गृह उसी स्थान पर है. वहीं, न्यायालय ने प्रार्थना पत्र पर अगली सुनवाई 1 अगस्त को तय की है.
सिविल कोर्ट में भी पहले दिया था प्रार्थना पत्र
अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश कौशिक ने सिविल जज सीनियर डिविजन की कोर्ट में पिछले माह प्रार्थना पत्र देकर विवादित स्थान पर पूजा अर्चना करने की अनुमति मांगी थी. न्यायालय ने प्रार्थना पत्र पर तारीख लगा दी थी. इसके बाद सिविल जज न्यायालय के खिलाफ अखिल भारत हिंदू महासभा ने मंगलवार को जिला जज की कोर्ट में रिवीजन दाखिल किया है.
पढ़ेंः श्री कृष्ण जन्मभूमि विवादः जिला न्यायालय कोर्ट में रिवीजन दाखिल, स्वीकार हुई प्रार्थना पत्र