उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में धर्मांतरण के विरोध में हिंदू महासभा ने किया हनुमान चालीसा का पाठ - मथुरा की न्यूज हिंदी में

मथुरा में धर्मांतरण के विरोध में हिंदू महासभा की ओर से हनुमान चालीसा का पाठ किया गया.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Jun 14, 2023, 8:01 PM IST

जनपदः मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव आडूकी में धर्मांतरण का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि यहां 20 से 25 हिंदू महिलाओं को ईसाई धर्म को अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. मामला संज्ञान में आने के बाद हिंदू महासभा ने गांव में पहुंचकर हिंदू महिलाओं को समझाया बुझाया. इसके साथ ही हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने महिलाओं से हनुमान चालीसा का भी पाठ कराया.

वहीं, हिंदू महासभा का कहना है कि इस संबंध में थाने पहुंच कर पूरे मामले की पुलिस को जानकारी दी है और शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, पुलिस ने हिंदू महासभा को मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

मथुरा में हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ.
अखिल भारत हिंदू महासभा की जिला अध्यक्ष छाया गौतम ने बताया कि हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव अडूकी में पता चला कि वहां पर 20 से 25 महिलाओं का धर्मांतरण कराया जा रहा है. उन्हें क्रिश्चियन बनाया जा रहा है. उन्हें बाईबल पढ़ाई जा रही है. उनसे कहा जा रहा था कि उन्हें पैसा मिलेगा उनकी बीमारियां खत्म होगी. उन्हें राशन फ्री में दिया जाएगा. वहां नित्य गांव जाकर उन्हें प्रेयर कराई जाती है और उनको बाईबल पढ़ाई जाती है.

महिलाएं अशिक्षित हैं, उन्हें यह नहीं पता है कि उनका धर्मांतरण हो रहा है. महिलाएं उनकी बातों में आ गईं. उन्होंने अपने घर से ठाकुर जी की तस्वीरें भी निकाल कर फेंक दी हैं. यह मामला जब संज्ञान में आया तो हम लोगों के द्वारा कल गांव में जाकर मौके पर उन लोगों को पकड़ा गया. हिंदू महिलाओं को समझाया बुझाया गया.

वहीं, बैठकर उन लोगों से हनुमान चालीसा का पाठ कराया गया. आज हम इसकी शिकायत लेकर थाना हाईवे पहुंचे थे. वहां जाकर थाना प्रभारी द्वारा आश्वासन दिया गया कि इस मामले की जांच की जाएगी. जांच के बाद जो दोषी होंगे उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः जीवा हत्याकांड: कोर्ट ने शूटर विजय यादव को तीन दिन की रिमांड पर पुलिस को सौंपा

ABOUT THE AUTHOR

...view details