मथुरा : अखिल भारतीय हिंदू महासभा द्वारा 10 दिसंबर को शाही ईदगाह पर लड्डू गोपाल का जलाभिषेक करने का एलान किया गया था. इसको लेकर एक वीडियो भी जारी किया गया था. दूसरी तरफ जलाभिषेक करने के इस एलान के बाद मथुरा पुलिस प्रशासन द्वारा शाही ईदगाह और जन्मभूमि में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, नमाज पढ़ने जा रहे लोगों के आईडी कार्ड चेक कर ही अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है. वहीं, मथुरा पुलिस प्रशासन का कहना है कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. हर स्थिति से निपटने के लिए पुलिस तैयार है. सौहार्द बिगाड़ने वाले लोगों पर निगाह रखी जा रही है. चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई भी की जाएगी.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, विभिन्न हिंदू संगठनों द्वारा 6 दिसंबर को शाही ईदगाह में लड्डू गोपाल का जलाभिषेक करने का ऐलान किया गया था. इसके बाद मथुरा पुलिस प्रशासन द्वारा हिंदू संगठनों को जलाभिषेक की अनुमति ना देने के साथ ही, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. वहीं, सौहार्द बिगाड़ने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई भी की गई थी.
इसके बाद एक बार फिर से अखिल भारतीय हिंदू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्यश्री द्वारा एक बार फिर वीडियो जारी किया गया है. वीडियो में 10 दिसंबर को 10 मिनट के लिए शाही ईदगाह में लड्डू गोपाल का जल अभिषेक करने की अनुमति मांगने के साथ ही, जलाभिषेक का ऐलान भी किया गया. अनुमति न दिए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी. इसके बाद एक बार फिर से शुक्रवार को शाही ईदगाह और कृष्ण जन्मभूमि पर सुरक्षा व्यवस्था चौकस दिखाई दी.