मथुराः एक बार फिर अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष राजश्री ने कृष्ण की नगरी में शाही ईदगाह मस्जिद परिसर में 10 दिसंबर को 10 मिनट के लिए लड्डू गोपाल का जलाभिषेक और आरती करने का ऐलान किया है. अखिल भारत हिंदू महासभा ने इसके लिए जिला प्रशासन को पत्र भेजकर अनुमति मांगी है. जिला प्रशासन को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि प्रशासन जलाभिषेक में सहयोग करें, अन्यथा लाखों भक्त आंदोलन करेंगे.
अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष राजश्री ने वीडियो संदेश जारी कर कहा है कि उन्होंने जिला अधिकारी मथुरा को ईमेल किया है. जिसमें 10 दिसंबर विश्व मानवाधिकार दिवस पर 10 मिनट के लिए बालगोपाल जी को उनके असली जन्म स्थान पर 10 मिनट के लिए बैठाकर आरती करने की अनुमति मांगी है. राजश्री ने कहा है कि पूर्व में उन्हें अपमानित कर दिया गया, उसके विषय में वह लोग क्षमा कर देंगे.
राजश्री ने कहा कि अगर जिलाधिकारी या प्रशासन की तरफ से 10 दिसंबर को सहयोग किया जाएगा तो हम सब संतुष्ट हो जाएंगे और खुशी मनाएंगे. लेकिन लड्डू गोपाल के जलाभिषेक और आरती करने की अनुमति प्रशासन द्वारा नहीं दी गई तो अखिल भारतीय हिंदू महासभा देशव्यापी आंदोलन करेगा. तब एक भयानक स्थिति हो सकती है, क्योंकि कृष्ण भक्त समेत सनातन धर्म के अनुयायी सिर्फ बहुत दुखी हो चुके हैं.
राजश्री ने जारी वीडियो संदेश में कहा है कि 'आज 144 धारा लगाकर एक आक्रमणकारी का प्रोटेक्शन किया गया है, सरकार की तरफ से. जिसके लिए ब्रजभूमि में इतनी श्रद्धा चलती है, एक-एक रेस्टोरेंट एक-एक धर्मशाला जिसकी वजह से चल रहा है, उस हीरो की रस्ते पर जंतर-मंतर पर प्रतिवाद करना पड़ा और उनका जलाभिषेक भी सड़क पर 50 आदमी के बीच में करना पड़ा.'