उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाइक से जा रहे दंपति पर गिरा हाईटेंशन तार, पत्नी की मौत, पति की हालत गंभीर

बाइक पर सवार होकर जा रहे एक दंपति पर अचानक हाईटेंशन तार गिर पड़ा जिससे बाइक आग के गोले में तब्दील हो गई. हादसे में दंपति बुरी तरह झुलस गए. जब तक दोनों को अस्पताल पहुंचाया जाता, रास्ते में ही पत्नी की मौत हो गई. उधर, अस्पताल में भर्ती पति की हालत काफी गंभीर बनी हुई है.

etv bharat
wire

By

Published : Apr 13, 2022, 5:32 PM IST

मथुरा:छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत तरौली गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया. मोटरसाइकिल पर जा रहे पति-पत्नी पर अचानक एक हाईटेंशन तार आ गिरा. घटना में पति पत्नी दोनों गंभीर रूप से झुलस गए. दोनों को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. रास्ते में ही पत्नी की मौत हो गई जबकि पति की हालत गंभीर है. इस हादसे में मोटर साइकिल आग के गोले में तब्दील हो गया.

बताया जाता है कि तरौली गांव के निवासी गिरिराज अपनी 55 वर्षीय पत्नी गुड्डी के साथ बाइक पर सवार होकर पसौली गांव जा रहे थे. तभी एक हाईटेंशन तार उनकी बाइक पर आकर गिरा. तार गिरते ही मोटरसाइकिल आग का गोला बन गई. इस हादसे में गिरिराज और उसकी पत्नी गंभीर रूप से झुलस गए.

यह भी पढ़ें: Accident in Gonda: हाईटेंशन तार की चपेट में आकर युवक की मौत

अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गई मौत: घटना को देखते ही लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. आनन-फानन पति-पत्नी को बचाने का प्रयास किया. इससे पहले कि दोनों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही गिरिराज की पत्नी गुड्डी ने दम तोड़ दिया. गिरिराज को अस्पताल में भर्ती कराया गया है लेकिन उनकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details