मथुरा:छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत तरौली गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया. मोटरसाइकिल पर जा रहे पति-पत्नी पर अचानक एक हाईटेंशन तार आ गिरा. घटना में पति पत्नी दोनों गंभीर रूप से झुलस गए. दोनों को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. रास्ते में ही पत्नी की मौत हो गई जबकि पति की हालत गंभीर है. इस हादसे में मोटर साइकिल आग के गोले में तब्दील हो गया.
बताया जाता है कि तरौली गांव के निवासी गिरिराज अपनी 55 वर्षीय पत्नी गुड्डी के साथ बाइक पर सवार होकर पसौली गांव जा रहे थे. तभी एक हाईटेंशन तार उनकी बाइक पर आकर गिरा. तार गिरते ही मोटरसाइकिल आग का गोला बन गई. इस हादसे में गिरिराज और उसकी पत्नी गंभीर रूप से झुलस गए.