मथुरा: मांट थाना क्षेत्र के डांगोली तिराहे पर हाईटेंशन लाइन के नीचे खड़ी बस में करंट आने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए. घायलों को पुलिस ने सीएचसी मांट पर भर्ती कराया, जहां तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें इलाज के लिये जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. यह हादसा उस समय हुआ, जब श्रद्धालु वृंदावन में परिक्रमा लगाकर बस द्वारा वापस अपने-अपने गंतव्य के लिए जा रहे थे.
परिक्रमा से लौटते समय हुआ हादसा
दरअसल, गुरुवार को वृंदावन में रंगभरनी एकादशी पर देश के कोने-कोने से भारी संख्या में श्रद्धालु पंचकोशी परिक्रमा लगाने के लिए पहुंचे थे. श्रद्धालुओं का एक जत्था वृंदावन में परिक्रमा लगाकर बस द्वारा जब अपने-अपने गंतव्य के लिए जा रहा था, उसी दौरान मांट थाना क्षेत्र के डांगोली तिराहे के पास बस चालक द्वारा सड़क किनारे बस को खड़ा कर दिया गया.