मथुराःजिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र उस समय दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क के किनारे खड़े होकर बात कर रहे दो लोगों को रौंद दिया. जिसके चलते घटनास्थल पर एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना को अंजाम देकर चालक मौके से ट्रक को लेकर फरार हो गया. पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
सड़क किनारे बात कर रहे दो लोगों को ट्रक ने रौंदा, एक की मौत - one person died in a truck collision in Ading village
यूपी के मथुरा में एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क के किनारे खड़े होकर बात कर रहे दो लोगों को रौंद दिया. जिसके चलते घटनास्थल पर एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.
यह भी पढ़ें-तेज रफ्तार बस ने ऑटो में मारी जोरदार टक्कर, 2 की मौत
चालक ट्रक लेकर फरार
गोवर्धन थाना क्षेत्र के अडिंग गांव के रहने वाले फूल सिंह (54) और रामू सिंह (35) शुक्रवार को तिराहे के नजदीक खड़े होकर आपस में बातें कर रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होते हुए दोनों को रौंद दिया. हादसे में फूल सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि रामू गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा होते ही आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. इसी दौरान ट्रक चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया. पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है.