मथुरा:जिले के हाईवे थाना क्षेत्र के विकास नगर कॉलोनी में 13 साल का बच्चा तेज रफ्तार ट्रक से कुचला गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि बच्चा अपने घर के बाहर खेल रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने मासूम को टक्कर मार दी. मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई. आसपास के लोगों ने ट्रक चालक और परिचालक को पकड़कर जमकर धुनाई की.
मथुरा में तेज रफ्तार ट्रक से कुचला गया मासूम - हाईवे थाना क्षेत्र में ट्रक ने बच्चे को मारी टक्कर
मथुरा में अपने घर के बाहर खेल रहा 13 साल का बच्चा तेज रफ्तार ट्रक के नीचे आ गया. बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लिया.
कॉन्सेप्ट इमेज
इसे भी पढ़ें:-मथुरा: रिश्वत के लिए ट्रक चालक को पीटने वाला दारोगा सस्पेंड, वीडियो हुआ था वायरल
इस दौरान गुस्साए लोगों ने सड़क पर रोड जाम भी कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गुस्साए लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और जाम खुलवाया.