मथुरा: शेरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत यमुना पुल के पास एक अनियंत्रित तेज रफ्तार ओवरलोड ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया. घटनास्थल पर ही 38 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, मौत - मथुरा समाचार
मथुरा जिले के शेरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत यमुना पुल के पास एक अनियंत्रित तेज रफ्तार ओवरलोड ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया. घटनास्थल पर ही 38 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
दरअसल, नौहझील थाना क्षेत्र के अंतर्गत जाटव बस्ती के रहने वाले 38 वर्षीय संजय बाइक से गोवर्धन से वापस अपने घर के लिए आ रहे थे. जैसे ही वह शेरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत यमुना पुल के पास पहुंचे तभी एक अनियंत्रित तेज रफ्तार ओवरलोड ट्रक ने संजय को रौंद दिया, जिसके चलते घटनास्थल पर ही संजय की मौत हो गई.
घटना को देखते ही आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया और पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया. परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर घटना की जांच पुलिस कर रही है.