मथुरा:जिले के राया थाना क्षेत्र के बिचपुरी गांव के समीप तेज रफ्तार रोडवेज बस अनियंत्रित होकर एक निजी स्कूल में जा घुसी. अनियंत्रित रोडवेज बस की चपेट में आकर एक मोटरसाइकिल सवार और 2 अन्य लोग घायल हो गए. मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. वहीं घटना को अंजाम देकर रोडवेज बस चालक बस को स्कूल में ही छोड़कर फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक हाथरस डिपो की रोडवेज बस मथुरा से हाथरस की ओर जा रही थी, तभी गांव बिचपुरी पर स्थित हाकिम सिंह इंटर कॉलेज में बस अनियंत्रित होकर स्कूल में घुस गई. जिसकी चपेट में आकर बाइक सवार 50 वर्षीय भजनलाल गंभीर रुप से घायल हो गया. वहीं दो अन्य लोग भी इस घटना घायल हो गये. गनीमत रही कि जिस समय अनियंत्रित रोडवेज बस स्कूल में घुसी उससे कुछ देर पहले ही बच्चे लंच खत्म कर अपनी-अपनी कक्षाओं में गए थे. अगर बच्चे अपनी कक्षाओं से बाहर होते तो एक बड़ा हादसा हो सकता था.
स्कूल में घुसी तेज रफ्तार बस, बड़ा हादसा टला - bus entered the school in mathura
मथुरा जिले के राया थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार रोडवेज बस अनियंत्रित होकर स्कूल में जा घुसी. बस की चपेट में आने से बाइक सवार सहित दो अन्य लोग घायल हो गए.
स्कूल में घुसी बस
इसे भी पढ़ें-ट्रक ने आंदोलनकारी महिलाओं को कुचला, तीन की मौत