उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरकार से वेतन लेने के बाद भी लोग काम करना नहीं चाहतेः हेमा मालिनी

मथुरा की सांसद और फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी ने वृंदावन स्थित अपने आवास पर लोगों की समस्याएं सुनी. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगों को काम मिलता है, लेकिन लोग काम नहीं करते. जब सरकार सैलरी दे रही है तो लोगों को दिल लगाकर मन लगाकर काम करना चाहिए.

मथुरा सांसद हेमा मालिनी.
मथुरा सांसद हेमा मालिनी.

By

Published : Aug 24, 2021, 9:23 PM IST

मथुराःजिले की सांसद और प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी मंगलवार को वृंदावन में स्थित ओमेक्स सिटी में अपने निवास पर लोगों की समस्याएं सुनी. इस दौरान लोगों की समस्याएं सुन उन्होंने लोगों को जल्द ही समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सब लोगों को काम चाहिए. लोगों को काम मिलता है, लेकिन लोग काम नहीं करते. जब सरकार सैलरी दे रही है तो लोगों को दिल लगाकर मन लगाकर काम करना चाहिए, लेकिन वे ऐसा नहीं करते.

मथुरा सांसद हेमा मालिनी.

हेमा मालिनी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि समस्याएं तो बहुत हैं, समस्याएं लगातार चलती रहेंगी क्योंकि जिंदगी तो वही है. अगर समस्याएं नहीं होंगी तो सब लोग आराम से बैठे रहेंगे, सबको काम चाहिए काम मिलता है, लेकिन लोग काम नहीं करते, मथुरा में यही प्रॉब्लम है. उन्होंने कहा कि द्वारकाधीश होली गेट की तरफ से एक पार्षद आए थे, उनका कहना है कि यहां पर कचरा होता है, जिसकी वजह से बंदरों की समस्या है. बंदरों की समस्या की वजह से बहुत परेशानियां होती हैं और जब तक कचरा सारा हटाएंगे नहीं बंदरों की समस्या बनी रहेगी. हेमा मालिनी ने कहा कि कचरा निकालने वाले जितने भी लोग हैं वह अगर दिल लगाकर काम करें तो यह परेशानी नहीं होगी. 20-20 लोग हैं जिनको वेतन मिलता है, लेकिन सुना है कि वह काम नहीं करते. कुछ लोग करते हैं कुछ लोग नहीं करते.

इसे भी पढ़ें-'योगी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा 2022 का उप्र विधानसभा चुनाव'

हेमा मालिनी ने कहा कि सरकार सैलरी दे रही है तो सफाई कर्मचारियों को काम करना चाहिए. मथुरा में हमेशा गंदगी इसलिए रहती है कि क्योंकि ऐसे लोग हैं, जो काम नहीं करते. उन्होंने कहा कि कचरे की वजह से बंदर आते हैं और फिर लोग कहते हैं कि बंदरों को हटाओ. बंदरों को हम फिर कैसे हटाएंगे. यह एक बहुत बड़ी समस्या है. पहले हम ग्राउंड लेवल पर अपनी तरफ से साफ-सफाई रखेंगे तभी ठीक हो सकता है. उसके बाद बंदरों के बारे में सोचा जाएगा कि उनके लिए फॉरेस्ट बनाया जाए. लोग पेड़ को न काटे तभी घना जंगल होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details