मथुराःजिले की सांसद और प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी मंगलवार को वृंदावन में स्थित ओमेक्स सिटी में अपने निवास पर लोगों की समस्याएं सुनी. इस दौरान लोगों की समस्याएं सुन उन्होंने लोगों को जल्द ही समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सब लोगों को काम चाहिए. लोगों को काम मिलता है, लेकिन लोग काम नहीं करते. जब सरकार सैलरी दे रही है तो लोगों को दिल लगाकर मन लगाकर काम करना चाहिए, लेकिन वे ऐसा नहीं करते.
हेमा मालिनी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि समस्याएं तो बहुत हैं, समस्याएं लगातार चलती रहेंगी क्योंकि जिंदगी तो वही है. अगर समस्याएं नहीं होंगी तो सब लोग आराम से बैठे रहेंगे, सबको काम चाहिए काम मिलता है, लेकिन लोग काम नहीं करते, मथुरा में यही प्रॉब्लम है. उन्होंने कहा कि द्वारकाधीश होली गेट की तरफ से एक पार्षद आए थे, उनका कहना है कि यहां पर कचरा होता है, जिसकी वजह से बंदरों की समस्या है. बंदरों की समस्या की वजह से बहुत परेशानियां होती हैं और जब तक कचरा सारा हटाएंगे नहीं बंदरों की समस्या बनी रहेगी. हेमा मालिनी ने कहा कि कचरा निकालने वाले जितने भी लोग हैं वह अगर दिल लगाकर काम करें तो यह परेशानी नहीं होगी. 20-20 लोग हैं जिनको वेतन मिलता है, लेकिन सुना है कि वह काम नहीं करते. कुछ लोग करते हैं कुछ लोग नहीं करते.