उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: हेमा मालिनी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया रजत शिला का पूजन - एमआरसी आयुर्वेद रिसर्च सेंटर

यूपी के मथुरा जिले में धर्म रक्षा संघ द्वारा रजत शिला का पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान स्थानीय सांसद और प्रसिद्ध अभिनेत्री हेमा मालिनी ने भी मुंबई स्थित आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रजत शिला का श्रद्धा भाव के साथ पूजन-अर्चन किया.

hema malini worshiped silver stone
हेमा मालिनी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया रजत शिला का पूजन.

By

Published : Jul 27, 2020, 8:43 PM IST

मथुरा: अयोध्या में बनने वाले भगवान राम के मंदिर की नींव में ब्रज की ओर से रजत शिला स्थापित कराई जाएगी. इसके लिए धर्म रक्षा संघ द्वारा तैयार कराई गई रजत शिला को अयोध्या ले जाने से पूर्व प्रमुख मंदिरों में महापुरुषों एवं विशिष्ट जनों से पूजन कराया जा रहा है. इसी क्रम में सोमवार को एमआरसी आयुर्वेद रिसर्च सेंटर में रजत शिला पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने मुंबई स्थित निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जबकि भाजपा जिला अध्यक्ष मधु शर्मा ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर रजत शिला का पूजन-अर्चन किया.

हेमा मालिनी ने रजत शिला का किया पूजन.

जानकारी देते हुए सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा ने बताया कि आज यहां पर रजत शिला पूजन अर्चन कार्यक्रम किया गया है. पांच तारीख से राम मंदिर का निर्माण शुरू हो रहा है, जिसका शिलान्यास आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हमारे मुख्यमंत्री योगी जी करेंगे. इसके लिए समस्त भारतवर्ष से रजत शिलाओं का पूजन कर महानुभावों द्वारा भेजा जा रहा है.

सांसद प्रतिनिधि ने बताया कि हमारी माननीय सांसद हेमा मालिनी ने आज धर्म रक्षा संघ के तत्वाधान में आयोजित स्वामी महाराज के निर्देशन में ऑनलाइन रजत शिला का पूजन किया है. कोरोना महामारी के चलते वह यहां पर नहीं आ सकती थी तो धर्म रक्षा संघ का अनुरोध था कि वे ऑनलाइन ही पूजा करें. इसी क्रम में इस पूजन का आयोजन किया गया. उन्होंने बताया कि अब यह रजत शिला शीघ्र ही अयोध्या राम मंदिर के लिए भेज दी जाएगी.

ये भी पढ़ें:साध्वी ऋतंभरा से ईटीवी भारत की खास बातचीत

बता दें कि धर्म रक्षा संघ द्वारा अयोध्या में बनने जा रहे राम मंदिर के लिए रजत शिला तैयार कराई गई है. रजत शिला को अयोध्या में भेजने से पहले धर्म रक्षा संघ द्वारा सभी प्रमुख मंदिरों में इसकी पूजा-अर्चना की जा रही है. इसी क्रम में सोमवार को धर्म रक्षा संघ द्वारा रजत शिला पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सांसद हेमा मालिनी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मौजूद रहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details