मथुरा: बीजेपी सांसद हेमा मालिनी दो दिवसीय दौरे पर संसदीय क्षेत्र मथुरा पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ता और स्थानीय लोगों से मुलाकात की. साथ ही कलेक्ट्रेट सभागार में कन्या विवाह अनुदान और शिशु हित लाभ योजना के लाभार्थियों को चेक दिया.
दो दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंचीं सांसद हेमा मालिनी - यूपी न्यूज
दो दिवसीय दौरे पर बीजेपी सांसद हेमा मालिनी मथुरा पहुंचीं. वहां पहुंचकर कलेक्ट्रेट सभागार में कन्या विवाह अनुदान और शिशु हित लाभ योजना के लाभार्थियों को चेक वितरित किए.
उन्होंने मथुरा विकास कार्यों को लेकर दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी. सांसद हेमा मालिनी ने कन्या विवाह अनुदान के तहत 85 लाभार्थी, शिशु हित लाभ योजना के अंतर्गत 73 लाभार्थी, चिकित्सा सुविधा योजना के तहत 50 लाभार्थियों को चेक वितरित किया. कुल 58 लाख 22 हजार की राशि वितरित की गई. इस दौरान हेमा मालिनी ने मथुरा में दो केंद्रीय विद्यालय खोले जाने की बात कही. वहीं मथुरा में जल कुंडों को जल मंदिर के नाम से जाना जाएगा.
संसद में इस बार निर्मला सीतारमण ने जो बजट पेश किया है, बहुत ही अच्छा है. मथुरा जनपद में बहुत विकास कार्य होना है. जल्दी एक कंपलीट प्लेटफार्म तैयार हो जाएगा. मथुरा को स्मार्ट सिटी नहीं पहले स्मार्ट सिटी बनाने लायक तो बनाओ तभी स्मार्ट सिटी के पायदान पर मथुरा पहुंचेगा.
-हेमा मालिनी, सांसद बीजेपी