मथुरा : सांसद हेमा मालिनी (MP Hema Malini) ने ओमेक्स सिटी स्थित निवास पर जनता की समस्याओं को सुना. इस दौरान यमुना प्रदूषण मुक्ति (Yamuna Purification) के लिए आंदोलनरत लोगों ने सांसद हेमा मालिनी से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा. लोगों ने कहा कि यमुना को जल्द ही प्रदूषण मुक्त नहीं किया गया तो वह आमरण अनशन करेंगे. इस पर सांसद हेमा मालिनी ने आश्वासन दिया कि इस मामले में वह जल्द ही केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत एवं पर्यावरण मंत्री अश्विनी चौबे से मुलाकात करेंगी और अपने साथ एक प्रतिनिधिमंडल भी लेकर जाएंगी.
हेमा मालिनी ने बताया कि मथुरा, वृंदावन में समस्याएं तो बहुत हैं. कुछ लोग यमुना शुद्धिकरण की मांग को लेकर आमरण अनशन करने वाले हैं, जिसको देखकर मुझे बहुत दुख हुआ. हेमा मालिनी ने कहा कि आमरण अनशन की बात सुनकर पहले तो वह घबरा गयीं लेकिन फिर उन्होंने लोगों से बात कर उन्हें समाधान का आश्वासन दिया.
सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि हालांकि इस दिशा में काफी काम हो रहा है और आगे भी यह जारी रहेगा. वह अपने संसदीय इलाके के कुछ लोगों को लेकर दिल्ली जाएंगी और वहां केंद्रीय मंत्री शेखावत से मुलाकात करवाएंगीं. इस बारे में संबंधित मंत्री को यमुना की समस्याओं के बारे में लिखित में जानकारी दी गयी है. साथ ही यह भी जरूरी है कि इस बारे में लोगों की बात भी विभाग के मंत्री तक पहुंचनी चाहिए.