मथुरा: सिनेस्टार बीजेपी सांसद हेमा मालिनी सात दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र मथुरा पहुंची. छपाक मूवी को लेकर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि दीपिका पादुकोण एक अच्छी कलाकार हैं. उन्होंने अपनी कला को पर्दे पर निखारा है. दीपिका पादुकोण का राजनीति से कोई जुड़ाव नहीं है, इसलिए उन्हें जानकारी नहीं है कि राजनीतिक में क्या चल रहा है.
दीपिका पादुकोण का राजनीति से कोई जुड़ाव नहींः सांसद हेमा मालिनी - हेमा मालिनी ने दीपिका पादुकोण पर दिया बयान
बीजेपी सांसद हेमा मालिनी एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र मथुरा पहुंची. उन्होंने दीपिका पादुकोण का बचाव करते हुए कहा कि उनका राजनीति से कोई जुड़ाव नहीं है.
बीजेपी सांसद हेमा मालिनी
सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि अपनी प्रतिभा पर्दे के सामने रखी है और उन्होंने उसे निखारा भी है. मूवी पर रोक लगाई गई की नहीं, मुझे मालूम नहीं. लोगों को यह मूवी देखनी चाहिए. वहीं दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाने के मामले में सांसद हेमा मालिनी ने कुछ भी कहने से मना कर दिया उन्होंने कहा कि यह उनका व्यक्तिगत मामला है.
इसे भी पढ़ें -JNUSU ने कैंपस हिंसा में दिल्ली पुलिस की जांच को 'धोखाधड़ी और फर्जी' बताया