उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में इस बार नहीं होगा 'मुड़िया पूनों' मेला, घर में ही मनाएं गुरु पूर्णिमा: हेमा मालिनी - बीजेपी सांसद हेमा मालिनी समाचार

बीजेपी सांसद हेमामालिनी ने गुरु पूर्णिमा पर सभी ब्रजवासियों को राधे-राधे कर शुभकामनाएं दी हैं. सांसद ने वीडियो जारी कर लोगों से अपील की है कि कोरोना काल में लोग गुरु पूर्णिमा का त्योहार घर में ही रहकर मनाएं.

mathura today news
बीजेपी सांसद हेमा मालिनी

By

Published : Jul 5, 2020, 1:40 AM IST

Updated : Jul 18, 2020, 4:08 PM IST

मथुरा: कोरोना काल में लोगों के स्वास्थ्य हित को ध्यान में रखते हुए धार्मिक आयोजनों को स्थगित किया जा रहा है. कांवड़ यात्रा के बाद अब मथुरा में मुड़िया पूनों मेले के आयोजन को स्थगित कर दिया गया है. भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने भी लोगों से अपील की है कि वो पर्व को घर में ही परिजनों के साथ मनाएं.

बीजेपी सांसद ने की अपील
सांसद हेमा मालिनी ने एक वीडियो जारी कर लोगों से अपील की है. उन्होंने कहा कि गुरु पूर्णिमा के इस पावन पर्व पर आप सभी ब्रजवासियों को राधे-राधे प्रणाम. मानव जीवन की सफलता सद्गुरु के दिखाए मार्ग पर चलने से ही है. तभी ब्रज बिहारी श्री कृष्ण ने भी इस जगत को सही रास्ता दिखाने के लिए जगतगुरु के रूप में आए, तभी हम उन्हें कृष्णम वंदे जगतगुरु कहते हैं . इस बार गुरु पूर्णिमा पर लोग घर पर ही पूजा-अर्चना करें. कोरोना महामारी के दौर में भगवान श्रीकृष्ण हम सभी को सदबुद्धि दें. इस कष्ट से ब्रजवासियों के साथ पूरी मानवता को मुक्ति मिले.

सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि ब्रज के लिए यह दिन अतिमहत्वपूर्ण है. गोवर्धन में मुड़िया पूर्णिमा के दिन विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। ब्रज में गुरु पूर्णिया को मुड़िया पूर्णिमा कहते हैं. लाखों लोग इस अवसर पर पूजा-अर्चना के लिए गोवर्धन जाते हैं, लेकिन कोरोना महामारी के समय में हमें घर में ही रहकर पूजा-अर्चना करनी है. उन्होंने कहा कि आपकी-हमारी पूजा को गिरिराज बाबा और गिरधारी श्रीकृष्ण स्वीकार करेंगे और बहुत जल्द ही हम सब को इस महासंकट से उबारेंगे.

Last Updated : Jul 18, 2020, 4:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details