उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा के खेतों में हेमा मालिनी ने काटे गेहूं, फोटो वायरल

भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी ने मथुरा के गोवर्धन तहसील के अडींग गांव में गेहूं की फसल काटी और लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील की.

हेमा मालिनी के गेहूं काटने की फोटो वायरल हो रही है.

By

Published : Apr 1, 2019, 9:50 AM IST

मथुरा: मथुरा 17 लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और प्रख्यात फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनीरविवारशाम गोवर्धन के अडींग गांव चुनावी जनसंपर्क करने पहुंचीं. यहां खेत में जाकर हेमा मालिनी ने गेहूं की फसल काटी. हेमा मालिनी के हाथ में दरांत लेकर गेहूं कटाई केफोटो जमकर वायरल हो रहे हैं.

हेमा मालिनी के गेहूं काटने की फोटो वायरल हो रही है.

दरअसलरविवार को भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनीगोवर्धन कस्बे में जनसंपर्क करनेपहुंचीं,जहां स्थानीय लोगों ने हेमा मालिनी का भव्य स्वागत किया. हेमा मालिनी ने अपनेपांच साल के कार्यकाल के बारे में लोगों को बताया. हेमा मालिनी ने अडींग के खेतों में गेहूंकी फसल काट रहे लोगों को देखा तो वे गाड़ी रुकवाकर खेतों में पहुंच गयीं. खेत में हेमा को देख लोग आश्चर्यचकित रह गए.

हेमा मालिनी के गेहूं काटने की फोटो वायरल हो रही है.

हेमा मालिनी ने खेत में मौजूद लोगों से हालचाल पूछा और फसल काटने के लिए दरांत हाथ में लेकर गेहूंकी फसल काटने लग गयीं.खेत में गेहूं की फसल काट रहे लोगों से बात भी की. ग्रामीणों ने कहा हेमा मालिनी को फिल्मों में देखते थे,लेकिन आज अपने बीच उन्हें देखकर आश्चर्य महसूस हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details