मथुरा: प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर गुरुवार को दिव्यांगों को सांसद हेमा मालिनी द्वारा ट्राईसाइकिल वितरित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया. वर्चुअल तरीके से सांसद ने लोगों को संबोधित किया.
मथुरा: सांसद हेमा मालिनी ने दिव्यांगों में वितरित की ट्राईसाइकिल - हेमा मालिनी
मथुरा में सांसद हेमा मालिनी ने दिव्यांगों में ट्राईसाइकिल वितरित की. इसके साथ ही उन्होंने वर्चुअली लोगों को संबोधित भी किया. जिलाधिकारी ने बताया कि यह कार्यक्रम सांसद निधि से किया गया.
हेमा मालिनी ने वर्चुअल टेक्नोलॉजी से ही कार्यक्रम में पहुंचे दिव्यांगों को संबोधित किया. करीब 130 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए गए. जिलाधिकारी मथुरा सर्वज्ञ राम मिश्र ने बताया कि सांसद हेमा मालिनी का आग्रह था कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर दिव्यांगजनों को उपहार दिया जाए.
उन्होंने अपनी सांसद निधि से 46 लोगों को बैट्री चलित ट्राईसाइकिल दी है. कुल 130 दिव्यांगजनों को हम लोगों द्वारा विभिन्न प्रकार के उपकरण वितरित किए गए हैं. 46 दिव्यांगजनों को बैट्री चलित ट्राई साइकिल वितरित की गई.