मथुरा: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड रिफाइनरी ने जिले में एक कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची जिले की सांसद हेमा मालिनी ने दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए. रिफाइनरी ने अपने सीएसआर फंड से दिव्यांगजनों के जीवन में खुशियां लाने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया था.
हेमा मालिनी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि बहुत अच्छा कार्य रिफाइनरी द्वारा किया जा रहा है. रिफाइनरी अपने सीएसआर फंड को बड़े ही अच्छे तरीके से इस्तेमाल कर रही है. इस कार्यक्रम में 150 दिव्यांगजनों को आज सहायक उपकरण वितरित किए गए हैं. अगले हफ्ते गोवर्धन में 175 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे.