मथुरा: बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने गुरुवार को लोकसभा के पटल पर मथुरा में बदरों की समस्या को उठाया. उन्होंने केन्द्र सरकार से इस मुद्दे को गंभीरता से लेने की अपील करते हुए कहा कि वन विभाग जिले में बंदरों के लिए एक जंगल सफारी बनाए.
मथुरा सांसद हेमा मालिनी ने की जनपद में बंदर सफारी बनाए जाने की मांग
मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने जिले में बदरों की समस्याओं को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने केन्द्र सरकार से इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए इस बात का आग्रह भी किया कि वन विभाग जिले में बंदरों के लिए जंगल सफारी बनाए.
हेमा मालिनी ने सदन में जिले के लोगों को बंदरों से हो रही समस्याओं के बारे में चिंता जताते हुए कहा कि जिस तरह से बंदरों का शहरों से पलायन हो रहा है, यह सोचनीय है. सांसद हेमा मालिनी के मुताबिक पहले उनके इलाके में काफी जंगल हुआ करते थे, लेकिन अब वहां पेड़ भी बहुत कम रह गए हैं. इसी वजह से भूखे बंदर लोगों के घरों में खाने की तलाश में घुस रहे हैं.
हेमा मालिनी ने कहा कि बंदरों की समस्या के चलते आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और इंसानी खाना खाने की वजह से बदरों की सेहत पर भी बुरा असर पड़ रहा हैं. इसीलिए उन्होंने सरकार से मथुरा में बंदरों के लिए एक जंगल सफारी बनाने का आग्रह किया है.