मथुरा: बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी का जनसंपर्क चुनावी माहौल तेज हो रहा है. बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी शहर से लेकर गांव देहात और गली मोहल्ले में जनसंपर्क कर रही हैं. वहीं हेमा मालिनी ने बीजेपी के घोषणापत्र को अच्छा बताया और कहा कि किसानों, गरीबों को आने वाले दिनों में बहुत फायदा मिलेगा.
भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी ने जनसंपर्क कर भाजपा को वोट देने की अपील की
भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी ने लोगों से बातचीत कर केन्द्र में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनाने की अपील की है. जनसंपर्क के दौरान हेमा मालिनी ने लोगों से कहा कि हमारा घोषणा पत्र आम जनता के हित के लिए बेहद सटीक है.
भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी ने वृंदावन के कई गांवों में जनसंपर्क करने के लिए पहुंचे लोगों का अभिवादन करते हुए भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील की. उन्होंने ज्यादा से ज्यादा वोटों से केंद्र में बीजेपी की सरकार दोबारा बनाए जाने की अपील की . वहीं मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए हेमा मालिनी ने कहा बीजेपी का घोषणा पत्र बहुत अच्छा है. आने वाले समय में गरीब किसान और बेरोजगारों को बहुत लाभ मिलेगा.
बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में गरीब किसान बेरोजगार का ध्यान रखा है, महिला सुरक्षा को लेकर भी वादे किए गए हैं. वहीं 33 प्रतिशत महिलाओं के प्रति आरक्षण की बात कही गई है. आने वाले समय में बीजेपी का घोषणा पत्र देश के लिए लाभकारी होगा.