उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हेमा मालिनी ने लोगों से की अपील, कहा पीएम केयर फंड में दें योगदान - पीएम केयर फंड में सहयोग देने की अपील

उत्तर प्रदेश के मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने लोगों से अपील की है कि पीएम केयर फंड में योगदान करें. साथ ही उन्होंने कहा कि इसे एक चैलेंज की तरह एक्सेप्ट करें और अपने दोस्तों को भी नॉमिनेट करें.

हेमा मालिनी ने की अपील
हेमा मालिनी ने कि पीएम राहत कोस में सहयोग देने की अपील.

By

Published : Apr 22, 2020, 9:24 AM IST

मथुरा:पूरा विश्व जानलेवा कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रहा है. भारत में भी यह जानलेवा वायरस अपने पैर पसार कर सैकड़ों लोगों की जान ले चुका है. ऐसे में विभिन्न समाजसेवी, स्वयंसेवी संस्थाएं, नेता, अभिनेता, आम आदमी पीएम केयर फंड में योगदान कर देश के हित में कार्य कर रहे हैं. इसी क्रम में हेमा मालिनी ने लोगों से अपील की है कि वह पीएम केयर फंड में योगदान करें.

पीएम केयर फंड में करें योगदान
प्रसिद्ध अभिनेत्री और मथुरा जिले की सांसद हेमा मालिनी ने लोगों से अपील की है कि लोग आगे आएं और पीएम केयर फंड में योगदान करें. हेमा मालिनी ने कहा कि मेरा देश ही मेरी पहचान है और आज मेरे देश को मेरी जरूरत है. मैं इस कोरोना वायरस की जंग में एक छोटा सा योगदान पीएम केयर फंड में समर्पित कर रही हूं. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत कर रही हूं .पीएम केयर फंड में आप भी एक छोटा सा सहयोग दें. इसे चैलेंज की तरह एक्सेप्ट करें और अपने दोस्तों को नॉमिनेट करें.

प्रधानमंत्री और सरकार के हाथ करें मजबूत
लॉकडाउन के समय सरकार को भारी हानि हो रही है. इसी क्रम में सांसद हेमा मालिनी ने लोगों से अपील की है कि वह पीएम केयर फंड में अपना योगदान दें, जिससे कि प्रधानमंत्री और सरकार के हाथ मजबूत हो सकें और वह सभी देशवासियों की बेहतर तरीके से सुरक्षा और सेवा कर पाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details