उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: हेमा ने काटी 'वोटों की फसल', फिर मिली बड़ी जीत - मथुरा लोकसभा चुनाव परिणाम

भाजपा प्रत्याशी सिनेस्टार हेमा मालिनी ने एक बार फिर मथुरा लोकसभा क्षेत्र से जीत हासिल की है. जीत की औपचारिक घोषणा भी हो गई है. वहीं गठबंधन के रालोद प्रत्याशी कुंवर नरेंद्र सिंह दूसरे स्थान पर रहे साथ ही कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा.

हेमा मालिनी ने एक बार फिर मथुरा संसदीय क्षेत्र में वोटों की फसल काटी है.

By

Published : May 24, 2019, 9:03 AM IST

मथुरा: लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी ने 293471 वोटों से अपने प्रतिद्वंदी गठबंधन आरएलडी प्रत्याशी कुंवर नरेंद्र सिंह को पराजित किया. देर रात में जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्रा ने सांसद हेमा मालिनी को जीत का प्रमाण पत्र दिया. वहीं हेमा मालिनी ने कहा कि इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री को जाता है, क्योंकि 'मोदी हैं तो मुमकिन है'.

हेमा ने काटी को फिर मिली बड़ी जीत
मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सांसद हेमा मालिनी ने कहा-
  • पूरे देश में प्रचंड बहुमत के साथ केंद्र में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है.
  • मोदी जी जादुई इंसान हैं, तभी यह सब मुमकिन हो पाया है.
  • मुझे भी मालूम नहीं था कि इतनी बड़ी जीत होगी.
  • इस जीत का श्रेय कार्यकर्ता, पार्टी के पदाधिकारी और स्थानीय जनता को जाता है. इसके लिए मैं सबका धन्यवाद करती हूं.
  • जिन राज्यों में बीजेपी ने सभी सीटें जीत ली हैं, उन राज्यों में विपक्ष ने कुछ भी काम नहीं किया था. इसलिए बीजेपी के खाते में सभी लोकसभा सीटें मिली हैं.
  • दिल्ली, उत्तराखंड, राजस्थान, की सभी लोकसभा सीटें बीजेपी के खाते में आईं हैं .
  • 'मोदी हैं तो मुमकिन है', यह मोदी जी का इफेक्ट है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details