वृंदावन:प्रदेश सरकार महिला एवं बेटियों की सुरक्षा को लेकर अभियान तेज कर दिया है. इसी क्रम में एंटी रोमियो टीम ने वृंदावन के मोती झील क्षेत्र स्थित एक स्कूल में छात्राओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया है. इस दैरान टीम ने छात्राओं के आत्मरक्षा के गुर भी सिखाए.
स्कूली छात्राओं को हेल्पलाइन नंबर बांट रही है एंटी रोमियो टीम
यूपी के वृंदावन में एंटी रोमियो टीम ने मोती झील क्षेत्र के एक स्कूल में छात्राओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया है. एंटी रोमियो टीम के प्रभारी उप निरीक्षक ने छात्राओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों जानकारी भी दी है.
एंटी रोमियो टीम ने छात्राओं को किया जागरूक
छात्राओं के दिए सुरक्षा के गुर
- वृंदावन के स्कूल में एंटी रोमियो टीम ने छात्राओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया है.
- रात में ऑटो या बस लेते वक्त तुरंत गाड़ी का नंबर एसएमएस करने की सीख दी गई.
- रात में सफर करते समय पर्स में कोई नुकीली और धारदार चीज़ रखें जैसे, बालों में लगाने वाला पिन, चाकू, खाना खाने वाला फॉर्क या फिर काली मिर्च का स्प्रे .
- मुश्किल में पड़ जाएं तो हमलावर को घूंसा या लात मारते समय उसके गुप्तांगों, गरदन और आंख पर वार करें.
- एंटी रोमियो टीम के प्रभारी उप निरीक्षक मनोज कुमार ने छात्राओं को जागरुक करते हुए, सुरक्षा को लेकर टिप्स दिए है.
- मनोज कुमार ने छात्राओं को अप्रिय घटना से निपटने के लिए उनमें जोश का संचार भी किया है.
- छात्राओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की भी जानकारी दी गई है.