उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वृन्दावन कुंभ दर्शन के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू, प्रसिद्ध मंदिरों के भी कर सकेंगे दर्शन - मथुरा खबर

वृंदावन में चल रही कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक में हेलीकॉप्टर की सुविधा शुरू की गई है, जिसके माध्यम से साधु संत स्थानीय लोग श्रद्धालु भक्त हेलीकॉप्टर के माध्यम से कुंभ का भ्रमण करने के साथ ही प्रसिद्ध मंदिरों के भी दर्शन कर सकते हैं. इसके साथ ही हेलीकॉप्टर से परिक्रमा भी लगा सकते हैं, जिसके लिए प्रत्येक व्यक्ति 3500 रुपए का किराया रखा गया है.

वृन्दावन कुंभ दर्शन के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू.
वृन्दावन कुंभ दर्शन के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू.

By

Published : Feb 25, 2021, 1:16 PM IST

मथुरा: धर्म नगरी वृंदावन में कुंभ मेला को दिव्य व भव्य बनाने के लिए शासन-प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं. जहां एक ओर श्रद्धालु अपने निजी वाहनों के अलावा अन्य साधनों से मेला क्षेत्र में पहुंच रहे हैं. वहीं कुंभ मेला को एक अलग आकर्षण देने एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पारस एविएशन द्वारा श्रद्धालुओं के लिए हेलीकाॅप्टर की यात्रा शुरू की गई है.

यह हेलीकाॅप्टर पानीगांव पुल संपर्क मार्ग स्थित हैलीपैड से उड़ान भरकर प्रेम मंदिर, बांकेबिहारी मंदिर, निधिवन और कुंभ मेला के दर्शन हवाई यात्रा के माध्यम से कराएगा. यह पूरी हवाई यात्रा 6 मिनट की होगी. इस हेलीकाॅप्टर में 4 लोग एक साथ बैठकर हवाई यात्रा का आनंद ले सकते हैं. श्रद्धालुओं को इस यात्रा के लिए प्रत्येक व्यक्ति 3500 रुपये खर्च करने होंगे.

वृन्दावन कुंभ दर्शन के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू

एमडी पारस एविएशन ने दी जानकारी
एमडी पारस एविएशन विशाल जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि हेलीपैड से हेलीकॉप्टर पहले वृंदावन जाएगा. उसके बाद सारे मंदिरों को कवर करता हुआ कुंभ के ऊपर से पूरा कुंभ कवर करेगा और वापस हेलीपैड पर लैंड करेगा. 5 से 6 मिनट की पूरी राइड रहेगी. उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति को इसके लिए 3500 रुपये देने होंगे. इस हेलीकॉप्टर में एक बार में 4 लोग बैठकर सफर कर सकते हैं. यह पहली बार है कि कुंभ के दर्शन हेलीकॉप्टर से कराए जा रहे हैं. आप शाही स्नान को भी हेलीकॉप्टर के माध्यम से देख सकते हैं ,यही हमारा मुख्य उद्देश्य है इस हवाई यात्रा को शुरू करने का. बहुत से लोग वृंदावन की परिक्रमा पैदल और अन्य साधनों से करते हैं, लेकिन अब वह लोग हेलीकॉप्टर से कर सकते हैं. टिकट के लिए हेलीपैड के बाहर ही काउंटर लगाया गया है.

इसे भी पढ़ें-बृजवासी चाहेंगे तो मथुरा से लोकसभा चुनाव लडूंगी: किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी

शाही स्नान का हेलीकॉप्टर से कर सकेंगे दर्शन
धर्म नगरी वृंदावन में चल रही कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक में हेलीकॉप्टर की सुविधा शुरू की गई है, जिसके माध्यम से साधु संत स्थानीय लोग श्रद्धालु भक्त हेलीकॉप्टर के माध्यम से कुंभ का भ्रमण करने के साथ ही प्रसिद्ध मंदिरों के भी दर्शन कर सकते हैं. इसके साथ ही हेलीकॉप्टर से परिक्रमा भी लगा सकते हैं, जिसके लिए प्रत्येक व्यक्ति 3500 रुपए का किराया रखा गया है. टिकट काउंटर को भी हेलीपैड के बाहरी लगाया गया है ताकि किसी भी व्यक्ति को टिकट लेने में और हेलीकॉप्टर में बैठने में कोई दिक्कत न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details