उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुराः लॉकडाउन में शराब के ठेकों पर लगी लंबी कतार - शराब की दुकान के बाहर लाइन

प्रदेश सरकार के आदेश के बाद मथुरा में भी शराब की दुकानों को खोल दिया गया. इस दौरान लोगों से लॉकडाउन का पालन कराने के लिए दुकानों के बाहर पुलिसकर्मी मुस्तैद थे.

liquor shop open.
शराब की दुकान के बाहर लगी लाइन.

By

Published : May 4, 2020, 9:02 PM IST

मथुराः सरकार ने शराब के ठेकों को खोलने की अनुमति दे दी है. जिले में भी शराब के ठेके खोले गए, जिसके बाद दुकानों के बाहर लंबी लाइन देखने को मिली. इस दौरान लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए दुकान के बाहर पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे.

शराब की दुकान के बाहर लगी लाइन.

सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन
जिले में शराब की दुकान खुलने के बाद भारी संख्या में लोग शराब लेने के लिए पहुंचे. इस दौरान प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कराया. जानकारी देते हुए फील्ड ऑफिसर आबकारी विभाग अशोक ने बताया कि, प्रदेश सरकार ने समस्त ग्रीन जोन, ऑरेंज जोन और रेड जोन, कंटेंटमेंट एरिया के बाहर शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है.

शराब की दुकान खोलने का समय सुबह 10 बजे से लेकर शाम के 7 बजे तक रखा गया है. दुकानों के बाहर प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पूरे इंतजाम किए गए, ताकि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शराब खरीद सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details