मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह प्रकरण (Shri Krishna Janmabhoomi-Shahi Idgah Mosque Case) से जुड़ी तीन याचिकाओं पर सुनवाई सोमवार को होनी थी. जो आज टल गयी. श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही मस्जिद को लेकर अब तक करीब एक दर्जन वाद दायर हो चुके हैं. कोर्ट से सभी वादियों ने यह अपील की है कि एक ही मामले में सभी को मर्ज कर दिया जाए.
श्री कृष्ण जन्मभूमि बनाम ईदगाह प्रकरण को लेकर सोमवार को सिविल जज सीनियर डिविजन और जिला जज की कोर्ट में तीन याचिकाओं पर सुनवाई होनी थी. एक वरिष्ठ अधिवक्ता के निधन के चलते न्यायालय में नो वर्क घोषित कर दिया गया. सभी मामलों में अगली तारीख निर्धारित की गई है. पवन कुमार शास्त्री और अनिल त्रिपाठी की याचिका पर सुनवाई अब 8 दिसंबर को होगी, जबकि महेंद्र प्रताप सिंह की याचिका पर 15 नवंबर को सुनवाई होगी.