मथुरा :श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिसर के पूर्व दिशा में बनी मीना मस्जिद काे हटवाने की मांग की जा रही है. मामले में अखिल भारत हिंदू महासभा की याचिका पर सिविल जज सीनियर डिवीजन कोर्ट ने फिर से सुनवाई के आदेश दे दिए हैं. दोनों पक्षों की दोबारा बहस होगी. याचिका पर अगली सुनवाई 14 अप्रैल को होगी. संगठन ने एक वर्ष पूर्व मंदिर परिसर से मीना मस्जिद को हटवाने को लेकर याचिका दायर की थी.
अखिल भारत हिन्दू महासभा ने पिछले वर्ष सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट मे श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिसर के पूर्व दिशा में बनी मीना मस्जिद को हटवाने को लेकर याचिका दायर की थी. कोर्ट में हिन्दू और मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ताओं की बहस पूरी हो चुकी थी. कोर्ट ऑर्डर के लिए फाइल लगी हुई थी. कोर्ट ने शनिवार काे याचिका को पुनः सुनने का फैसला लिया. मामले की अगली सुनवाई 14 अप्रैल को होगी.
पूरब दिशा में बनी है मीना मस्जिद :श्री कृष्ण जन्मभूमि परिसर के पूर्व दिशा में मुगल शासक औरंगजेब द्वारा मंदिर को तोड़कर ईदगाह मस्जिद और मीना मस्जिद का निर्माण किया गया था. अखिल भारत हिंदू महासभा संगठन ने आरोप लगाते हुए कहा कि मीना मस्जिद का विस्तार कुछ लोगों द्वारा किया जा रहा है. प्राचीन साक्ष्यों को नष्ट किया जा रहा है. मौके का पुरातत्व विभाग की टीम द्वारा सर्वे कराना चाहिए. मीना मस्जिद अवैध है, इसे हटाया जाना चाहिए.