उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में मीना मस्जिद हटवाने की याचिका पर फिर होगी सुनवाई, 14 अप्रैल की मिली तारीख

मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिसर में बनी मीना मस्जिद काे हटवाने की मांग वाली याचिका पर अब फिर से सुनवाई होगी. अगली सुनवाई की तारीख 14 अप्रैल है.

मथुरा में मीना मस्जिद की याचिका पर फिर होगी बहस.
मथुरा में मीना मस्जिद की याचिका पर फिर होगी बहस.

By

Published : Apr 1, 2023, 4:48 PM IST

मथुरा में मीना मस्जिद की याचिका पर फिर होगी बहस.

मथुरा :श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिसर के पूर्व दिशा में बनी मीना मस्जिद काे हटवाने की मांग की जा रही है. मामले में अखिल भारत हिंदू महासभा की याचिका पर सिविल जज सीनियर डिवीजन कोर्ट ने फिर से सुनवाई के आदेश दे दिए हैं. दोनों पक्षों की दोबारा बहस होगी. याचिका पर अगली सुनवाई 14 अप्रैल को होगी. संगठन ने एक वर्ष पूर्व मंदिर परिसर से मीना मस्जिद को हटवाने को लेकर याचिका दायर की थी.

अखिल भारत हिन्दू महासभा ने पिछले वर्ष सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट मे श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिसर के पूर्व दिशा में बनी मीना मस्जिद को हटवाने को लेकर याचिका दायर की थी. कोर्ट में हिन्दू और मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ताओं की बहस पूरी हो चुकी थी. कोर्ट ऑर्डर के लिए फाइल लगी हुई थी. कोर्ट ने शनिवार काे याचिका को पुनः सुनने का फैसला लिया. मामले की अगली सुनवाई 14 अप्रैल को होगी.

पूरब दिशा में बनी है मीना मस्जिद :श्री कृष्ण जन्मभूमि परिसर के पूर्व दिशा में मुगल शासक औरंगजेब द्वारा मंदिर को तोड़कर ईदगाह मस्जिद और मीना मस्जिद का निर्माण किया गया था. अखिल भारत हिंदू महासभा संगठन ने आरोप लगाते हुए कहा कि मीना मस्जिद का विस्तार कुछ लोगों द्वारा किया जा रहा है. प्राचीन साक्ष्यों को नष्ट किया जा रहा है. मौके का पुरातत्व विभाग की टीम द्वारा सर्वे कराना चाहिए. मीना मस्जिद अवैध है, इसे हटाया जाना चाहिए.

दोनों पक्षों की बहस पूरी :मीना मस्जिद हटवाने को लेकर संगठन द्वारा दायर की गई याचिका को लेकर सिविल जज सीनियर डिविजन की कोर्ट में हिन्दू और मुस्लिम पक्ष ने अपनी बहस पूरी कर ली थी. मुस्लिम पक्ष द्वारा कहा गया था कि पूरे प्रकरण को लेकर पहले 7 रूल 11 पर सुनवाई होनी चाहिए. जबकि वादी के अधिवक्ता ने कहा पहले मौके का सर्वे होना जरूरी है.

श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर 13.37 एकड़ में है. 11 एकड़ में श्री कृष्ण जन्मभूमि लीला मंच व भागवत भवन हैं. 2.37 एकड़ में शाही ईदगाह मस्जिद बनी है. श्री कृष्ण जन्मस्थान प्राचीन कटरा केशव देव मंदिर की जगह पर है. सभी प्रार्थना पत्र में यह मांग की जा रही है पूरी जमीन भगवान श्रीकृष्ण जन्मभूमि को वापस की जाए.

हिंदूवादी नेता दिनेश चंद शर्मा ने बताया कि श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिसर से मीना मस्जिद हटवाने के मामले में कोर्ट के द्वारा आदेश आना था लेकिन न्यायालय द्वारा तय किया गया है कि मीना मस्जिद प्रकरण में दोनों पक्षों की पुनः सुनवाई होगी. इस प्रकरण में अगली सुनवाई 14 अप्रैल को होनी है.

यह भी पढ़ें :श्रीकृष्ण जन्मभूमि प्रकरण को लेकर एक और याचिका खारिज

ABOUT THE AUTHOR

...view details