मथुराः पिछले साल श्रीकृष्ण जन्म भूमि के मालिकाना हक को लेकर न्यायालय के सिविल जज, सीनियर डिविजन की कोर्ट में दायर की गई चार याचिकाओं पर सुनवाई हुई. इन याचिकाओं में वाद संख्या 152, वाद संख्या 151, वाद संख्या 950, और वाद संख्या 107 शामिल हैं. वादी, प्रतिवादी पक्ष अधिवक्ता न्यायालय में उपस्थित रहे. वहीं मामले की अगली सुनवाई एक सितंबर को तय की गई है.
श्रीकृष्ण जन्म भूमि के मालिकाना हक को लेकर कोर्ट में दायर की गई याचिकाओ में चार प्रतिवादी पक्ष बनाए गए हैं. श्रीकृष्ण जन्मभूमि सेवा संस्थान, श्री कृष्ण जन्मभूमि सेवा ट्रस्ट, सुन्नी वक्फ बोर्ड और शाही ईदगाह कमेटी को प्रतिवादी पक्ष बनाया गया है. प्रतिवादी पक्ष के अधिवक्ताओं ने अपना-अपना वकालतनामा न्यायालय में लगाया है और मामले को लेकर अहम दस्तावेज कोर्ट में पेश किए हैं.
सिविल जज सीनियर डिविजन की कोर्ट में पिछली तारीख पर जन्मभूमि मामले को लेकर सुनवाई होनी थी, लेकिन प्रतिवादी पक्ष शाही ईदगाह कमेटी के अधिवक्ता न्यायालय में उपस्थित नहीं हो सके थे, जिसके चलते मामले की सुनवाई नहीं हुई थी.
श्री कृष्ण जन्मभूमि के मालिकाना हक को लेकर सिविल जज सीनियर डिविजन की कोर्ट में छह याचिका और जिला जज की कोर्ट में एक याचिका अभी विचाराधीन है. सिविल जज सीनियर डिविजन की कोर्ट ने चार याचिका वाद संख्या 152, वाद संख्या 151, वाद संख्या 950, वाद संख्या 107, को एक ही में शामिल करने पर विचार किया जा रहा है. इस मामले पर सभी वादी, प्रतिवादी पक्षों से जवाब मांगा गया है. साथ ही इस पर एक सितंबर को सुनवाई तारीख तय की गई है.