मथुरा: श्रीकृष्ण जन्मभूमि विराजमान मालिकाना हक को लेकर जिला न्यायालय कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई नहीं हो सकी है. जज साधना रानी ठाकुर के एक दिन के अवकाश पर होने के कारण मामले की सुनवाई नहीं हुई. अगली सुनवाई की तारीख 7 जनवरी सुनिश्चित की गई है. जिला न्यायालय कोर्ट पहुंचे वादी और प्रतिवादी पक्षों के अधिवक्ता के लिए जिला न्यायालय कोर्ट में जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे.
सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मालिकाना हक और परिसर को मस्जिद मुक्त बनाने की मांग को लेकर 25 सितंबर को जिला न्यायालय कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. 18 नवंबर को जिला न्यायालय कोर्ट में श्रीकृष्ण जन्मभूमि सेवा ट्रस्ट के अधिवक्ता के कोर्ट में उपस्थित न होने के कारण अगली सुनवाई 10 दिसंबर को तय हुई थी. गुरुवार को जिला जज साधना रानी ठाकुर के एक दिन के अवकाश पर के होने के कारण आज सुनवाई नहीं हो सकी. श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले को लेकर जिला न्यायालय कोर्ट ने पहले ही 4 प्रतिवादी पक्ष सुन्नी वक्फ बोर्ड, शाही ईदगाह कमेटी, श्रीकृष्ण जन्मभूमि सेवा संस्थान और श्री कृष्ण जन्मभूमि सेवा ट्रस्ट कोर्ट में मौजूद रहे.